ये भी पढ़ें –
Big Breaking : रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिवार के साथ हुए हादसे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान विहिप के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा पूरी दुनिया के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के साथ भी न्याय करे सरकार विहिप के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा सबका साथ और सबका विकास के मंत्र को आत्मसात करते हुये केन्द्र सरकार ने “तीन तलाक” जैसी मुस्लिम समुदाय मे व्याप्त कुप्रथा को समाप्त करने मे जो सफलता अर्जित की है,उसके लिए बधाई।उन्हो ने कहा आज मोदी सरकार की इस परिपेक्ष मे रणनीत देखकर हिन्दुओ मे सरकार के प्रति अयोध्या (
Ayodhya ) मे मंदिर निर्माण ( Ram Mandir Nirman In ayodhya ) को लेकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।उन्हो ने कहा 2अगस्त से सर्वोच्च न्यायालय (
Supreme Court on Ram Mandir ) मंदिर विषय पर नियमित सुनवाई की बात कर रही हम न्यायालय का सम्मान करते हैं परन्तु कबतक, श्रीराम मंदिर निर्माण” तीन तलाक “से बड़ी समस्या है।सत्तर वर्षो की कानूनी दांव- पेंच मे हिन्दुओ के आराध्य कब तक कपड़े के मंदिर मे विराजमान रहकर धूप,गर्मी बर्षात और ठंडक को सहन करते रहेगें,उन्होने कहा आज केन्द्र सरकार विशेष कर गृहमंत्रालय और उसके मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना और निदान के प्रति निष्ठा सरकार के संकल्प को बल प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें –
तीन तलाक ख़त्म : हर तरफ जश्न का माहौल,मुस्लिम महिलाओं ने कहा असल मायनों में अब हमे मिली आज़ादी विहिप ने मोदी सरकार से पूछा सवाल आखिर कब तक रामलला टेंट में झेलते रहेंगे धूप गर्मी बरसात विहिप के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा आज भी जम्मू कश्मीर में अलगाववादी हिंदू विरोधी नीतियों के कारण विस्फोटक स्थिति बनी हुई है। कश्मीर घाटी में हिंदुओं का नरसंहार कर उसको हिंदू शून्य बनाने के उपरांत अब जेहादी ताकते जम्मू क्षेत्र को मुस्लिम बाहुल्य बनाने के साथ आधिपत्य जमाने का प्रयास किया कर रही हैं। श्री सिंह ने अपने बयान मे कहा भारत की आजादी के बाद से ही पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करके हिन्दुओ से शून्य बनाना चाहता है।आज भी वह अपने षड्यंत्र मे लगातार प्रयासरत है। उन्हो ने कहा दुर्भाग्यवश भारत के कुछ राजनीतिज्ञ वा कथित बुद्धिजीवी पाकिस्तान के इस ऐजेंडे को जाने-अंजाने लागू करने मे सहायक सिद्ध हो रहे हैं।