कोहरे के कारण कानपुर-लखनऊ हाईवे पर हादसा, दो की मौत
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कोहरे की वजह से एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें दो दोस्तों की जान चली गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। अमन (22) ने रात में ही दम तोड़ दिया, जबकि जगदीश (25) की शनिवार सुबह कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। गंगाबख्शखेड़ा गांव निवासी अमन और जगदीश एक चर्म फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार को अमन ने जगदीश को फैक्ट्री से लेने के लिए बुलाया। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कोहरे के चलते बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हेलमेट न पहनने की वजह से दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं।
इस जिले में लागू होगा ‘No Helmet, No Petrol” का नियम, जाने डिटेल्स
बिना हेलमेट पहने अब दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 26 जनवरी 2025 से, यदि आप बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं, तो आपको वाहन में ईंधन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिनके पास हेलमेट नहीं है, उन्हें इसे खरीदने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों और मालिकों को निर्देश जारी किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और हेलमेट न पहनने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। इस नए नियम के तहत, पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे बिना हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दें। यदि दोपहिया वाहन पर दो लोग सवार हैं, तो दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।