scriptअयोध्या के रास्ते सीतामढ़ी तक हो रही अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी, जाने पूरा मामला | Smuggling of illegal English liquor through Ayodhya till Sitamarhi | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या के रास्ते सीतामढ़ी तक हो रही अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी, जाने पूरा मामला

हरियाण से अयोध्या के रास्ते सीतामढ़ी जा रही 2447 लीटर अवैध शराब से भरी कन्टेनर को पुलिस ने किया बरामद, 2 गाड़ी 8 तस्कर गिरफ्तार

अयोध्याJan 10, 2023 / 07:36 am

Satya Prakash

avaidh_sharab.jpg
अयोध्या में भीषण ठंड के बीच अवैध शराब के तस्करी की अयोध्या पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जनपद में चलाई जा रही नशा विरोधी अभियान के क्रम में हरियाणा से सीतामढ़ी बिहार में खपत के लिए जा रही 275 पेटी में 2447.64 लीटर अवैध शराब से भरी ट्रक को अयोध्या पुलिस ने रास्ते मे ही बरामद कर लिया है। पकड़े ट्रक के ड्राइवर समेत एक स्कार्पियों में सवार 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के साथ कड़ी पूछताछ के बाद मिली सफलता


अयोध्या एसपी सिटी मधुबन सिंह ने जानकारी दी कि आज सुबह लगभग 5:00 बजे एसटीएफ के द्वारा मिली सूचना के आधार पर लखनऊ के रास्ते से गोरखपुर की तरफ अयोध्या के एनएच 27 पर जा रहे स्कॉर्पियो HR 56C 7522 को घेरा बन्दी कर पकड़ा गया। तो वाहन में 6 लोग सवार 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक सख्ती से पूछताछ की जाने के बाद पीछे से आ रहे कंटेनर की भी जानकारी मिली।

20 लाख रुपए की बरामद अवैध शराब


एसटीएफ और अयोध्या कोतवाली पुलिस के संयुक्त टीम ने UP21BN8796 कंटेनर को पकड़ लिया गया। जिसमें आगे और पीछे से दैनिक उपयोगी डाबर कंपनी के 1710 पेटी रखे गए थे। जो अम्बाला से असम सिलीगुड़ी जा रहा था। जिसके बीच में इन शराब की पेटियों को छुपाया गया था। जांच पड़ताल के बाद सभी पेटियों को जब्त कर लिया गया है। वही जानकारी देते हुए बताया कि इस अवैध शराब की मालिक 20 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें

98 साल के बुजुर्ग कैदी जेल से हुए रिहा

गिरफ्तार अपराधियों को भेजा गया जेल


अयोध्या में नशा विरोधी अभियान में पकड़े गए 8 अभियुक्तों में सारिक पुत्र महमूद, अकरम पुत्र मुंशी, चौधरी राजा पुत्र चौधरी मांगा, महफूज पुत्र कौशर, वासिल अली पुत्र अय्यूब, रूफल पुत्र अजीभ, रफाकत पुत्र अब्बास साथ ही वाहन मालिक नासिर पुत्र महबूब के खिलाफ419/420/467/468/471 सहित आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है वही एसपी सिटी मधुबन सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए लोगों के अपराधिक गतिविधियों के जाने के लिए टीम को रवाना किया गया है।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या के रास्ते सीतामढ़ी तक हो रही अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो