scriptपुष्पक विमान से लक्ष्मण संग अयोध्या पहुंचे श्रीराम, सीएम योगी ने माला पहनाकर और तिलक लगाकर किया स्वागत   | Shri Ram reached Ayodhya with Laxman by Pushpak Viman in Ayodhya Deepotsav | Patrika News
अयोध्या

पुष्पक विमान से लक्ष्मण संग अयोध्या पहुंचे श्रीराम, सीएम योगी ने माला पहनाकर और तिलक लगाकर किया स्वागत  

Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या नगरी गुलजार है। आज भगवान राम पुष्पक विमान से लक्ष्मण और सीता सहित अयोध्या पधारे हैं। मुख्यमंत्री सीएम योगी ने माला पहनाकर और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। 

अयोध्याOct 30, 2024 / 08:39 pm

Nishant Kumar

Ayodhya Deepotsav

Ayodhya Deepotsav: आरती करते सीएम योगी

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में धूमधाम से दीपोत्सव मनाया जा रहा है। भगवान राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहें। इस दौरान हेलीकाप्टर से फूल बरसाए गये। 

सीएम योगी ने खींचा श्रीराम का रथ 

भगवान राम का किरदार निभा रहे सभी कलाकारों का स्वागत करने के बाद उन्हें रथ पर बिठाया गया। भगवान राम, लक्षमण, मां सीता और हनुमान जी रथ पर सवार हुए। सीएम योगी ने इनके रथ को खींचा। गजेंद्र सिंह शेखावत, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने सीएम योगी एक साथ दिया।
 

सभी नेताओं ने उतारी श्रीराम की आरती 

सभी श्रद्धालु रथ को खींचकर मंच की ओर ले गए। भगवान राम सहित लक्ष्मण, मां सीता और हनुमान जी मंच पर आसीन हुए। सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने सभी का तिलक लगाकर आरती उतारी।

दीपोत्सव से पूर्व प्रदर्शनी में शामिल हुए सीएम योगी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी थे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी राम कथा पार्क पहुंचे। प्रदर्शनी में रामायण को दर्शाने वाली कई कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थीं। 
यह भी पढ़ें

रामककथा पार्क में सीएम योगी ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, रामायण पर आधारित अद्भुत तस्वीरें

केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार दीपोत्सव का विशेष महत्व है क्योंकि 500 सालों बाद रामलला अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हैं और दीपोत्सव से देश के रामभक्तों में एक खुशी की लहर है। अलौकिक आनंद है। इसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।

Hindi News / Ayodhya / पुष्पक विमान से लक्ष्मण संग अयोध्या पहुंचे श्रीराम, सीएम योगी ने माला पहनाकर और तिलक लगाकर किया स्वागत  

ट्रेंडिंग वीडियो