सीएम योगी ने खींचा श्रीराम का रथ
भगवान राम का किरदार निभा रहे सभी कलाकारों का स्वागत करने के बाद उन्हें रथ पर बिठाया गया। भगवान राम, लक्षमण, मां सीता और हनुमान जी रथ पर सवार हुए।
सीएम योगी ने इनके रथ को खींचा। गजेंद्र सिंह शेखावत, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने सीएम योगी एक साथ दिया।
सभी नेताओं ने उतारी श्रीराम की आरती
सभी श्रद्धालु रथ को खींचकर मंच की ओर ले गए। भगवान राम सहित लक्ष्मण, मां सीता और हनुमान जी मंच पर आसीन हुए। सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने सभी का तिलक लगाकर आरती उतारी।
दीपोत्सव से पूर्व प्रदर्शनी में शामिल हुए सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी थे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी राम कथा पार्क पहुंचे। प्रदर्शनी में रामायण को दर्शाने वाली कई कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थीं।
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार दीपोत्सव का विशेष महत्व है क्योंकि 500 सालों बाद रामलला अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हैं और दीपोत्सव से देश के रामभक्तों में एक खुशी की लहर है। अलौकिक आनंद है। इसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।