पौराणिक मान्यता के अनुसार नागेश्वरनाथ मंदिर की स्थापना भगवान राम के पुत्र महाराजा कुश ( Maharaj Kush ) ने की थी .नागेश्वर नाथ मंदिर पर नाग पंचमी के दिन दर्शन और पूजन करने का विशेष महत्व है . इसी कारण नाग पंचमी के मौके पर अयोध्या के राम की पैड़ी ( Ram ki Paidi ) क्षेत्र स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है . दर्शन और पूजन का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा भक्ति आस्था में झूमते नाचते गाते श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना ( Bhagwan Shiv Ki Pooja ) करते रहेंगे .