scriptसंतों ने कहा भाजपा के पास आखिरी मौके तो इकबाल ने कहा बढियां घोषणा पत्र | Satendra Das and Iqbal Ansari Big Statment On BJP Manifesto 2019 | Patrika News
अयोध्या

संतों ने कहा भाजपा के पास आखिरी मौके तो इकबाल ने कहा बढियां घोषणा पत्र

बाबरी के पैरोकार हाजी महबूब बोले पांच साल कुछ किया नहीं अब फिर याद आ रहे राम

अयोध्याApr 08, 2019 / 05:26 pm

अनूप कुमार

Satendra Das and Iqbal Ansari Big Statment On BJP Manifesto 2019

संतों ने कहा भाजपा के पास आखिरी मौके तो इकबाल ने कहा बढियां घोषणा पत्र

अयोध्या : लोकसभा चुनाव में भाजपा की घोषणा पत्र में राम मंदिर का जिक्र आने पर अयोध्या के संतों महंतों व राम मंदिर बाबरी मस्जिद के पक्षकारों की प्रतिक्रिया सामने आई है।मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र स्वागत योग्य है। उन्होंने घोषणा पत्र में राम मंदिर को शामिल करने से अयोध्या के संत महंत प्रसन्न है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आने के सवाल पर महंत कमल नयन दास ने कहा कि जिस तरह से सोमनाथ का मंदिर बनने पर सरदार वल्लभभाई पटेल गुजरात लौटे थे उसी तरह से अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे और राम लीला का दर्शन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की प्रबल इच्छा है कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण हो।
हाजी महबूब बोले पांच साल कुछ किया नहीं अब फिर याद आ रहे राम

वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पैरोकार हाजी महबूब ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा अपने घोषणापत्र में राम मंदिर मामला उठा रही है जबकि अपने 5 साल के कार्यकाल में मंदिर मस्जिद मुद्दे को ताक पर रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर एक नया शिगूफा छोड़ा है। यह तो वक्त ही बताएगा कि भाजपा के घोषणा पत्र में क्या है। संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास ने भाजपा के घोषणा पत्र का स्वागत करते हुए कहा कि 1947 में भारत की राजनीतिक जीत थी लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बनना धार्मिक जीत होगी।
बाबरी के पक्षकार इकबाल ने कहा घोषणा पत्र में रखा मुस्लिमों का ध्यान

मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का स्वागत है लेकिन जो भी हो कानून के दायरे में हो। भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि यह अमन चैन की सरकार है और उन्हें उम्मीद है कि जो कुछ भी होगा वह कानून के दायरे में ही होगा। इस मामले पर राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जब भाजपा पहले ही कह चुकी है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही राम मंदिर बनेगा तो अब घोषणा पत्र में शामिल करने का क्या औचित्य है।
आचार्य सतेन्द्र दास ने कहा एक बार फिर भाजपा रामभक्तों को कर रही गुमराह

भाजपा पर आरोप लगाते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भाजपा राम भक्तों को गुमराह कर रही है लेकिन अब भाजपा राम भक्त को गुमराह नही कर सकती। जब भाजपा प्रदेश से लेकर केंद्र में बहुमत में थी तो राम भक्तों की आस लगी थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब किसी भी पार्टी की घोषणा पत्र पर राम भक्तों को विश्वास नहीं है ।

Hindi News / Ayodhya / संतों ने कहा भाजपा के पास आखिरी मौके तो इकबाल ने कहा बढियां घोषणा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो