तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास के अनुसार बड़ी संख्या में राम भक्त 19 सितंबर को धर्म संसद में भाग लेंगे व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे जिससे कि राम मंदिर निर्माण की बाधाएं खत्म हो। इस सनातन धर्म संसद में अयोध्या के सभी धर्माचार्य शामिल होंगे। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले की नियमित सुनवाई चल रही है जिसके तहत राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अयोध्या में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।