scriptविदेशों से अयोध्या आ रहे रामभक्तोंं के लिए टेंट सिटी में भी बन रही रामनगरी, विहिप का दावा हजार साल में सबसे बड़ा आयोजन, जाने पूरा ब्योरा | Ramnagari is built in tentcity for Ram devotees coming to Ayodhya from | Patrika News
अयोध्या

विदेशों से अयोध्या आ रहे रामभक्तोंं के लिए टेंट सिटी में भी बन रही रामनगरी, विहिप का दावा हजार साल में सबसे बड़ा आयोजन, जाने पूरा ब्योरा

अयोध्या नगरी को इस प्रकार सजाया जा रहा है कि देवतुल्य नगरी का आभास दे रही है। हिंदुओं के आराध्य भगवान राम का भव्य मंदिर बन चुका है, अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी है। विदेशों से भारी तादात में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए व्यापक इंतजाम किया जा रहा है।

अयोध्याDec 10, 2023 / 10:43 am

Markandey Pandey

tent_city_outer.jpg
Tent City in Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या नगरी को खूब सजाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद इस आयोजन को गत हजार साल में सबसे बड़ा और भव्य आयोजन होने का दावा कर रहा है और इसके लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहता। आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारी संख्या में विदेशों से आने वाले रामभक्तों को देखते हुए टेंट सिटी में रामनगरी बसाई जा रही है।
यह भी पढ़ें –
मुस्लिम लड़कियों को महंत राजू दास ने दिया सुझाव तो मचा बवाल, सानिया मिर्जा के हलाला पर भी कर चुके हैं सवाल

tent_city_interior.jpg
उल्लेखनीय है कि 14 वीं शताब्दी में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर स्थित राममंदिर को बर्बर मुगल आक्रांता बाबर के आदेश पर तोड़ा गया था। जिसे बाद में बाबरी ढांचा कहा जा रहा था। अब उसी स्थान पर फिर से भव्य मंदिर निर्माण हो चुका है जिसका प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होना तय हुआ है।
इसके लिए भारी संख्या में विदेशों से भी रामभक्तों के आने की सूचना है। जिसे देखते हुए विश्व हिंदू परिषद टेंट सिटी के रुप में रामनगरी का निर्माण कर रहा है। इस टेंट सिटी को स्वीस कॉटेट जैसा निर्माण किया जा रहा है। जिसमें आरामदायक आवास, स्नानघर, शौचालय आदि सबकुछ निर्माण किया जा रहा है। यहां पर पार्किंग से लेकर भजन-कीर्तन के लिए स्थान बनाया जा रहा है। साथ ही भोजनालय की व्यवस्था की जा रही है। यह पूरी तरह कुंभ में बनने वाले हाईटैक स्वीस कॉटेज से निर्मित किया जा रहा है।

Hindi News / Ayodhya / विदेशों से अयोध्या आ रहे रामभक्तोंं के लिए टेंट सिटी में भी बन रही रामनगरी, विहिप का दावा हजार साल में सबसे बड़ा आयोजन, जाने पूरा ब्योरा

ट्रेंडिंग वीडियो