श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 20 और 21 जनवरी को जनता के लिए दर्शन बंद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं और कम से कम तीन अधिवास अभ्यास में होते हैं। अनुष्ठानों का संचालन 121 आचार्य करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवतजी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेलजी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
राय ने कहा कि भारतीय अध्यात्म, धर्म, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के सभी आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा, साथ ही 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी के प्रमुख व्यक्ति टाटावासी, द्विपवासी आदिवासी परंपराएं, भगवान राम के जन्मस्थान के मंदिर के परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए उपस्थित रहेंगे।