scriptभक्तों के लिए 23 जनवरी से खुल जाएगा राम मंदिर, जानें श्रध्दालु कब कर सकेंगे दर्शन | Ram temple inauguration on January 23 ram mandir | Patrika News
अयोध्या

भक्तों के लिए 23 जनवरी से खुल जाएगा राम मंदिर, जानें श्रध्दालु कब कर सकेंगे दर्शन

आम श्रद्धालु मंगलवार 23 जनवरी से अयोध्या स्थित राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे। रामलला के दर्शन और आरती का समय तीर्थक्षेत्र कमिटी ने जारी कर दिया है।

अयोध्याJan 22, 2024 / 03:54 pm

Aman Kumar Pandey

ram lala
Ayodhya: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। राम मंदिर आम भक्तों के लिए मंगलवार 23 जनवरी से खोल दिया जाएगा। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समिति ने भक्तों के दर्शन और रामलला की आरती का समय बताया है।रामलला के दर्शन के लिए रोजाना अलग-अलग समय अंतराल तय किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले सीएम योगी, मंदिर वहीं बना जहां का लिया था संकल्प

राम मंदिर में दर्शन और आरती का समय

मंदिर के गर्भगृह में स्थापित रामलला की प्रतिमा की रोजाना दो बार आरती होगी। जागरण और शृंगार आरती प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे और शाम 7.30 बजे संध्या आरती की जाएगी। आरती के समय आम जनता को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई भक्त आरती के दर्शन करना चाहता है। तो उसके लिए विशेष पास की व्यवस्था की गई है। आरती का पास तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट से ऑनलाइन और जन्मभूमि में स्थित कैंप ऑफिस से ऑफलाइन भी प्राप्त किए जा सकते हैं। पास के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं को वैध आईडी दिखाना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Ayodhya / भक्तों के लिए 23 जनवरी से खुल जाएगा राम मंदिर, जानें श्रध्दालु कब कर सकेंगे दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो