जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा है उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और बहुत वरिष्ठ नेता से बात की है। 23 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री से रामभद्राचार्य की बात हुई है। केंद्रीय मंत्री ने वादा किया है और कहा है संत सभा में जाकर संतों को इसकी जानकारी दे दें। रामभद्राचार्य ने कहा है कि पीएम मोदी ने इस पर निर्णय ले लिया है। अब राम मंदिर में देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि सभी सांसदों को 11 दिसम्बर से 14 जनवरी तक संसद में मौजूद रहने के निर्देश दिये गए हैं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि बस राम मंदिर निर्माण की योजना शुरू होने में 15 दिन का इंतज़ार है।