दिल्ली से
अयोध्या की फ्लाइट का किराया आमतौर पर 4770 रुपए रहता है, लेकिन 16 अप्रैल को राम नवमी से एक दिन पहले बुकिंग के लिए मात्र 3769 रुपए देने पड़ रहे हैं। वहीं, 18 से 20 अप्रैल के बीच अयोध्या से दिल्ली वापसी के लिए विमान का किराया मात्र 3400 रुपए है।
वहीं 16 अप्रैल को ही अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट बुकिंग रेट 6783 रुपए से घटाकर 4176 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा चेन्नई की बुकिंग 9000 से 7600 रुपए, मुंबई की 8000 से 6500 रुपए और कोलकाता की 9000 से घटाकर 6498 रुपए कर दी गई है। 18 से 20 अप्रैल के बीच अयोध्या से दिल्ली वापसी के लिए विमान का किराया मात्र 3400 रुपए है।
यही नहीं राम नवमी पर अयोध्या आने वालों को वापसी में भी कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए भी विमान कंपनियों ने व्यवस्था कर रखी है। 16 से 20 अप्रैल के बीच आने और जाने की किसी भी सीधी फ्लाइट में बुकिंग इन्हीं दामों पर की जा रही है।