scriptRam Mandir Expansion : राम मंदिर ट्रस्ट ने साल भर में अयोध्या में करीब एक अरब की जमीन खरीदी, जानें- पूरी डिटेल | Ram Mandir trust bought land for ram mandir vistar in ayodhya | Patrika News
अयोध्या

Ram Mandir Expansion : राम मंदिर ट्रस्ट ने साल भर में अयोध्या में करीब एक अरब की जमीन खरीदी, जानें- पूरी डिटेल

Ram Mandir Expansion in Ayodhya- रामलला परिसर के विस्तार के क्रम में अब तक एक दर्जन से अधिक मंदिरों और उनकी जमीनों का बैनामा हो चुका है

अयोध्याJun 14, 2021 / 04:56 pm

Hariom Dwivedi

Ram Mandir trust bought land for ram mandir vistar in ayodhya
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. Ram Mandir Expansion in Ayodhya. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। राम मंदिर परिसर विस्तार के लिए परिसर से सटी जमीनें खरीदी जा रही हैं। इसमें कई मंदिर भी शामिल हैं। 5 फरवरी 2020 में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हुआ था। कहा जा रहा है कि तबसे अब तक राम मंदिर ट्रस्ट करीब एक अरब की धनराशि से अतिरिक्त भूमि खरीद चुका है। इसमें से कुछ की जानकारी सार्वजनिक हैं और कई जमीनों के खरीद-फरोख्त की डिटेल उपलब्ध नहीं है। मुख्य मंदिर 5 एकड़ भूमि पर बनेगा, जबकि लगभग 100 एकड़ जमीन में म्यूजियम, लाइब्रेरी, योग-शाला, फोटो गैलरी आदि बनाया जाना प्रस्तावित है। गौरतलब है कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के वक्त राम मंदिर के पास 70 एकड़ जमीन थी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जिसे बढ़ाकर 107 एकड़ कर रहा है।
रामलला परिसर के विस्तार के क्रम में अब तक एक दर्जन से अधिक मंदिरों और उनकी जमीनों का बैनामा हो चुका है। अतिरिक्त भूमि की खरीदारी की जा रही है। आसपास के कुछ मकानों का भी अधिग्रहण किया जाना है। ट्रस्ट ने 3 करोड़ में फकीरे राम मन्दिर और 4 करोड़ में 12 विस्वा जमीन वाले कौशल्या भवन को खरीदा। अशर्फी भवन के भूखण्ड के पास 676.85 वर्ग मीटर भूखंड का बैनामा दीपनारायण ने एक करोड़ में किया। राम कोट क्षेत्र में 1040 वर्ग मीटर जमीन को 2 करोड़ में जगदीश कुमार ने ट्रस्ट को बैनामा किया। बस्ती जिले के निवासी हरीश पाठक ने दो भूखंड रामकोट और टेढ़ी बाजार के पास लगभग 80 विस्वा जमीन ट्रस्ट को बेची। परिसर के निकट स्थित दशरथ गद्दी चौगुर्जी मंदिर के पीछे महंत बृजमोहन दास ने 20 विस्वा जमीन को 6 करोड़ 75 लाख रुपये में ट्रस्ट को दिया। इसके अलावा अयोध्या रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित बाग बघेश्वर क्षेत्र में 12,080 वर्गमीटर भूमि को ट्रस्ट ने साढ़े 18 करोड़ में खरीदा।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में लगेगी महाराणा प्रताप विशाल प्रतिमा, सीएम योगी करेंगे अनावरण



राम जन्मभूमि से सटे हैं ये प्रमुख मंदिर
राम जन्मभूमि परिसर से कई मंदिर हैं, जिन्हें राम मंदिर परिसर में शामिल किया जा रहा है। इनमें रंग महल, जगन्नाथ मंदिर, लवकुश मंदिर, राम कचहरी, अमवा मंदिर, राम गुलेला, अरविंद आश्रम, फकीर राम, कौशल्या भवन, सुंदर सदन, श्री रंगदेव संस्कृति महाविद्यालय, उनवल मंदिर, बजरंग भवन, मालीमन्दिर, रंगवाटिका, गोकुल मंदिर सहित अन्य कई स्थान है। लेकिन, कई मंदिर के भूमि के कुछ हिस्सों को ही लिया जा सकता है।

Hindi News / Ayodhya / Ram Mandir Expansion : राम मंदिर ट्रस्ट ने साल भर में अयोध्या में करीब एक अरब की जमीन खरीदी, जानें- पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो