राम मंदिर की सुरक्षा में बन रहा रिटेनिंग वॉल राम जन्मभूमि परिसर में दुनिया का सबसे सुंदर मंदिर बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन सुंदरता के साथ मंदिर की सुरक्षा भी अहम है। मंदिर की सुरक्षा में करोड़ों रुपए खर्च कर पूरे परिसर को आधुनिक तकनीकी लैस किया जाएगा। तो वहीं मंदिर की सुरक्षा जमीन के अंदर भी किया जा सके इसके लिए भी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व निर्माण समिति के द्वारा योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत मंदिर के चारों तरफ नींव से भी गहरी और मोटी दिवार बनाया जा रहा है।
साढ़े 6 मीटर ऊंचा बन रहा मंदिर का फर्श : चंपत राय राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में नींव का कार्य जनवरी माह में ही पूरी हो गई थी। जिसके ऊपर फर्श को ऊंचा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है जो कि 6.50 मीटर ऊंचा बनेगा। यह फर्श ग्रेनाइट से बनेगा। इसलिए ग्रेनाइट के ही पत्थरों को लगाए का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर के पश्चिमी क्षेत्र में सरयू मैया का जल प्रवाह है। इसलिए बहुत ही गहराई तक भविष्य के किसी भी जल प्रवाह को रोकने के लिए एक दीवार जमीन के नीचे डालने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिसे रिटेनिंग वॉल कहते हैं। यह दीवार मई व जून माह में होने वाले सरयू जल सतह को देखते हुए उतनी ही गहराई से बनाया जा रहा है। जोकि जमीन के अंदर 12 मीटर चौड़ी दीवार होगी। इसके कई उद्देश्य हैं मिट्टी के कटान को रोकना, पानी के आक्रमण को रोकना है यह कार्य भी प्रारंभ हो गया है।