भूमिपूजन के एक साल पूरे होने पर रामलला सहित उनके तीनों भाइयों और भक्त हनुमान को विशेष वस्त्र धारण कराया गया। इस खास दिन के लिए विशेष प्रकार की पोशाक वाराणसी के बिलाल अहमद ने हथकरघे पर बुनी थी। जबकि, मशहूर ड्रेस डिजायनर मनीष त्रिपाठी ने इन वस्त्रों को डिजाइन किया था। वस्त्र में सूत और स्वदेशी रेशम का इस्तेमाल हुआ । पूरे कपड़े में चांदनी जरी की कढ़ाई के साथ सितारे टांके गए हैं। श्रीराम प्रभु के परिधान को सुनहरी कढ़ाई वाले गुलाबी गोटे से सजाया गया। रामलला के कपड़ों का रंग दिन के हिसाब से बदलता है। गुरुवार का दिन होने की वजह से उन्हें पीला वस्त्र धारण कराया गया। इसमें सभी भाई बहुत फब रहे थे।
50 महीनों में 29वीं बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। मंदिर के भूमि पूजन की पहली सालगिरह पर उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। और राम लला की आरती उतारकर पूजन किया।
रामभक्तों के लिए निराशाजनक खबर है। 1989 में देशभर से आईं राम नाम लिखी ईंट और शिलाओं का मंदिर निर्माण में इस्तेमाल नहीं होगा। इसी तरह सालों की मेहनत से तैयार 40 हजार क्यूबिक फिट नक्काशीदार पत्थरों का भी थोड़ा हिस्सा ही मंदिर में लगेगा। इसकी वजह यह है कि 90 के दशक में बने मंदिर के मॉडल से यह निर्माणाधीन मंदिर का मॉडल अलग है। इसलिए रामनामी ईंटों और तराशे गए पत्थरों को 107 एकड़ में फैले रामलला परिसर के अंदर बनने वाले अन्य भवनों व मंदिरों में इस्तेमाल किया जाएगा।
राममंदिर के भूमि पूजन की पहली सालगिरह पर विहिप ने अंतिम समय में कोई खास कार्यक्रम न करने का निर्णय लिया। पहले इस मौके को धूमधाम तरीके से मनाने की तैयारी थी। सूत्रों के अनुसार भाजपा सरकार 5 अगस्त को विशिष्ट दिवस नहीं बनाना चाहती। क्योंकि ऐसा हुआ तो हर साल यह आयोजन करना पड़ता। इसलिए कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। इसी दिन पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पीएम मोदी ने 80 लाख लोगों के लिए मुफ्त अनाज योजना की शुरुआत की। इस कार्यक्रम को बड़े जोर शोर से प्रचारित किया गया।
राम जन्मभूमि के बाद अब विश्व हिंदू परिषद कृष्ण जन्मभूमि मामले को आगे बढ़ा रहा है। इसी सिलसिले में इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर देशभर में विहिप बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगा। विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के अनुसार जन्माष्टमी के दिन विहिप का स्थापना दिवस है। इस बार जन्माष्टमी पर 22 अगस्त से 30 अगस्त तक देश भर में कार्यक्रम होंगे।