scriptअयोध्या समेत पूर्वांचल के 8 मंडल 28 जिलों के विकास का खाका तैयार, जाने पूरी योजना | Purvanchal districts including Ayodhya will be developed | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या समेत पूर्वांचल के 8 मंडल 28 जिलों के विकास का खाका तैयार, जाने पूरी योजना

अयोध्या में हुई पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में यूपी के कई योजनाओं पर हुआ मंथन

अयोध्याFeb 05, 2023 / 08:22 pm

Satya Prakash

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं पर मंथन

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं पर मंथन

पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में अयोध्या के विकास से उत्तर प्रदेश व भारत की तस्वीर बनाने की योजना का खाका तैयार किया गया। जिसमे अयोध्या सहित 8 मंडल और 28 जिलों की योजना को शामिल किया गया।
पर्यावरण की शुद्धता के लिए भी बनेगी योजना

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र ने कहा कि अयोध्या में बन रहे, राम मंदिर के साथ-साथ जिन चीजों की जरूरत है। उस पर मंथन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था, पर्यावरण की शुद्धता, सड़क मार्ग व रेल मार्ग की व्यवस्था पर चर्चा हुई।
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं पर मंथन

अयोध्या में करोड़ों श्रद्धालु के आने संभावना को लेकर स्वास्थ्य की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी है। श्रद्धालुओं को अयोध्या आना चाहे उसको कोई परेशानी न हो।
सड़क मार्ग से जुड़ें गए कई जिले

अयोध्या मंडल का भी विकास और कनेक्टिविटी पर भी फोकस किया जा रहा है। अयोध्या से जुड़ने वाले सभी सड़क मार्ग और रेल मार्ग पर फोकस किया जा रहा है। चाहे वह अयोध्या से प्रयागराज हो या फिर अयोध्या से बस्ती, गोंडा, लखनऊ सहित अन्य मार्ग का कार्य हो।
अयोध्या में रेलवे और हवाई यात्रा पर भी हो रहा कार्य

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बोर्ड को बताया कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ-साथ विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।
अयोध्या में बन रहा तीन पथ

श्रीराम जन्मभूमि को जोड़ने वाले जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, रामपथ, धर्मपथ, परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य युद्वस्तर पर चल रहा है। इन सभी पथों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण पूर्ण होने से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा।
सीएम योगी को भेजी जाएगी रिपोर्ट

उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हम सभी ने पूर्वांचल के लगभग सभी मंडलों में बैठक की है। बैठक से प्राप्त मुख्य बिन्दुओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
बैठक में विशेष अधिकारी रहे मौजूद

इस कार्ययोजना की बैठक में विशेष सचिव नियोजन आशुतोष निरंजन, विशेष सचिव कृषि अजय द्विवेदी, विशेष सचिव वित्त जयशंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या सहित मंडल के सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या समेत पूर्वांचल के 8 मंडल 28 जिलों के विकास का खाका तैयार, जाने पूरी योजना

ट्रेंडिंग वीडियो