scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 17 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, एक दिन की छुट्टी लेने पर मिल सकता है लंबा वीकेंड | Public holiday on 17th october 2024 bank school offices will be remain closed | Patrika News
अयोध्या

Public Holiday: खुशखबरी! 17 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, एक दिन की छुट्टी लेने पर मिल सकता है लंबा वीकेंड

अक्टूबर का महीना छुट्टियों से भरपूर है। छुट्टी का ये सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है। इस महीने 17 अक्टूबर को छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।

अयोध्याOct 15, 2024 / 10:51 am

Swati Tiwari

public holiday

17 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

अक्टूबर महीना शुरू होते ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही छुट्टियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। छुट्टियों की ये लड़ी अब दिवाली और छठ पूजा के बाद समाप्त होगी। इसी बीच 17 अक्टूबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, दफ्तर सब बंद रहेंगे। अगर आप 18 अक्टूबर को छुट्टी ले लेते हैं तो ऐसे में आप चार दिन का लंबा वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं। 

17 अक्टूबर को अवकाश घोषित 

17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और कटि बिहू के अवसर पर कर्नाटक, असम, और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में स्कूल, कॉलेज, और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। जहां जिस त्योहार का ज्यादा प्रचलन है, वहां उस त्योहार के अनुसार अवकाश घोषित किए गए हैं। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर यूपी में सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस दिन पूर्णिमा भी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं।
यह भी पढ़ें

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश की घोषणा, 31 अक्टूबर भी छुट्टी

लगातार चार दिनों की छुट्टी 

त्योहारों के इस मौसम में कई लोग लगातार चार दिन की छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं। 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर स्कूल, दफ्तर बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के अलावा 19 और 20 अक्टूबर को शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। वहीं 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार पड़ेगा जिसके चलते बैंक में अवकाश रहेगा। फिर 27 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी और 31 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी और दिवाली मनाई जाएगी जिसके कारण सभी सरकारी बैंक, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर में छुट्टी रहेगी। इस दौरान ज्यादातर स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। अगर ऐसे में आप 18 अक्टूबर को छुट्टी मैनेज कर लेते हैं तो आपको लगातार चार दिनों की छुट्टी मिल जाएगी। 

Hindi News / Ayodhya / Public Holiday: खुशखबरी! 17 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, एक दिन की छुट्टी लेने पर मिल सकता है लंबा वीकेंड

ट्रेंडिंग वीडियो