अयोध्या के खिड़की अली बेग मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद शरीफ अपने ही परिवार की दास्तान ने उन्हें झिंझोर कर रख दिया था जिसके बाद शरीफ चाचा समाज के लवारिशों के वारिस बन बैठे। और लगभग 3000 हिंदू धर्म तो वहीं 2500 मुस्लिम धर्म के अनुसार लावारिस शव का अंतिम संस्कार किया है। जिसके कारण पूरे देश के लिए मिशाल बने और आज भारत सरकार ने इन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा है।
मोहम्मद शरीफ चाचा के आप बीती सुन लोगो का दिल दहल जाता है। शरीफ के बेटे मोहम्मद फैज दवा की कंपनी में कार्य करता था लेकिन एक दिन जब किसी के कार्य से सुल्तानपुर गया था जहां उसकी हत्या कर सड़क के किनारे फेक दिया।प कोई परिचय पत्र न होने के कारण लावारिश में उसका अंतिम संस्कार भी हो गया और जब एक माह के बाद उसके कपड़ें से शिनाख्त हुई। उसी समय शरीफ चाचा ने अयोध्या के सभी लावारिश के वारिस होने की कसम खाई और तभी से सभी धर्मों के लावारिश शवों को अपना मानकर उसको उसी धर्म के अनुरूप अंतिम संस्कार करते हैं।
मोहम्मद शरीफ को मिले पद्मश्री पुरस्कार को लेकर जिस प्रकार से समाज ने उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए हमे प्रोत्साहित किया गया है हम चाहते कि समाज मे अन्य लोगो को भी सरकार प्रोत्साहित करें जिससे लोग सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना धर्म निभा सके और मोदी सरकार को विश्व मे सम्मान मिले। और पीएम नरेंद्र मोदी का स्वस्थ अच्छा रहे यही अल्लाह से दुवा करते हैं।