उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अधिवक्ताओं के द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उसे अधिवक्तों के बीच पूरा कर रहे हैं अधिवक्ताओं की जो समस्याएं हैं सरकार उन्हें गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं और हम अधिवक्ताओं के साथ हैं क्योंकि हम भी पहले पेशे से वकील हैं बाद में सरकार में है । वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोके जाने पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना राज्य सरकार का प्रथम कर्तव्य है और हमारी जो पुलिस प्रशासन है उसमें लगे हुए हैं और जहां कोई ऐसी व्यवस्था होगी उसके लिए प्रशासन सजक है। वहीं अयोध्या में 24 घंटे में लगातार हुए हादसों को लेकर बताया कि यह जो घटनाएं हैं पहले की सरकार और इस सरकार में अंतर है पहले एफ आई आर नहीं लिखा जाता था हमारी पार्टी में कोई भी अपराधियों के समर्थन में ना जाए और अपराधियों को कड़ी सजा मिले इसके लिए सरकार व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है