ये भी पढ़ें –
जम्मू कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के विरोध के चलते पूरे देश में है अलर्ट,अयोध्या की संवेदनशीलता देखते हुए सतर्कता बढ़ी .
मामूली मारपीट की शिकायत पर पीटते हुए थाने ले गयी थी पुलिस लौटकर आया तो न चल पा रहा था न बैठ पा रहा था और फिर तोड़ दिया दम एसपी सिटी विजयपाल सिंह ( SP City Ayodhya ) का कहना है मृतक के विरुद्ध तहरीर मिली थी मारपीट की जिसके बाद उसको 151 में चालान भेजा गया था उनके मृत होने की सूचना मिली है. पुलिस का कहना है कि पूर्व में हुई डॉक्टरी में यह आया था कि मृतक बाबूलाल को कोई चोट नहीं है . लेकिन अगर मृतक के शरीर को गौर से देखने पर उसके शरीर पर चोट के निशान साफ़ तौर पर दिखाई दे रहे थे . पुलिस कह रही है कि मृतक के मेडिकल में कहीं चोटों के निशान नहीं थे तो मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पुलिस के ऊपर सवालिया निशान लगा रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों ने भी शव पर चोट के निशान देखे हैं .
ये भी पढ़ें –
#Article370 : विहिप ने कहा 72 वर्षो बाद धारा 370 मुक्त जम्मू-कश्मीर अब खुली हवा में सांस लेगा मृतक के शरीर पर साफ़ दिखाई दे रहे थे पुलिस की बेरहमी के सबूत,वीडियो रिकार्डिंग के साथ डाक्टरों का पैनल करेगा मृतक का पोस्टमार्टम वही पुलिस का तालिबानी चेहरा देखते हुए स्थानीय स्तर पर लोगों में आक्रोश था . पुलिस के आला अधिकारी मात्र आश्वासन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि कि पोस्टमार्टम कराकर जांच कराई जा रही है . जबकि एक गरीब परिवार का मुखिया चला गया है और मृतक के पूरे परिवार में अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है . मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है .