अयोध्या

Fact Check: घर बैठे मिलेगा राम मंदिर उद्घाटन का फ्री प्रसाद, रियल या फेक? जानें सच्चाई

Khadi Ram Mandir Prasad: क्या आप भी राम मंदिर का प्रसाद अपने घर मंगाना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए कि यह रियल है या फेक है।

अयोध्याJan 18, 2024 / 01:20 pm

Sanjana Singh

Khadi Ram Mandir Prasad: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह का देश ही नहीं बल्कि विदेशों में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगा। इस ऐतिहासिक मौके पर PM मोदी समेत देश-विदेश के कई जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसी बीच खादी आर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट इन दिनों खूब सुर्खियों में है, जिसका दावा है कि वो मात्र 51 रुपए में प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद रामभक्तों के घर पहुंचाएगी। आइए जानते हैं कि क्या यह दावा सच है।
कंपनी का दावा है कि अगर आपको भी राम मंदिर का प्रसाद चाहिए तो आपको khadiorganic.com पर जाकर बुकिंग करना पड़ेगा। यहां आपको अपना नाम, एड्रेस, कॉन्टैक्ट नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी और डिलीवरी चार्ज 51 रुपए देने होंगे। इसी बीच कुछ क्रिएटर्स का कहना है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने ऐसी किसी वेबसाइट को लांच नहीं किया है और ना ही सरकार ने इससे संबंधित कोई पोर्टल लांच किया है। अब सवाल यह है कि क्या यह एक तरह का स्कैम है।
https://twitter.com/hashtag/AyodhyaDham?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
खादी आर्गेनिक का KVIC से नहीं कोई कनेक्शन
Khadi and Village Industries Commission के अध्यक्ष मनोज कुमार इस वेबसाइट की सत्यता की जांच करवा चुके हैं। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट का खादी के नाम से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही इसका KVIC से भी कोई कनेक्शन नहीं है।
https://twitter.com/KhadiOrganic_/status/1746389489038278951?ref_src=twsrc%5Etfw
रियल या फेक है khadiorganic.com?
कंपनी के फेक होने की चर्चाओं के बीच खादी आर्गेनिक के सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ से एक ट्वीट किया गया, जिसके मुताबिक कंपनी ने यह दावा किया है कि यह फेक नहीं है। साथ ही, पत्रिका ने जब कंपनी की वेबसाइट पर विजिट किया तो देखा कि कंपनी ना सिर्फ प्रसाद बल्कि और भी कई प्रोडक्ट्स बेचती है।
इसके साथ ही, कंपनी ने अपने ‘About’ सेक्शन में यह लिखा है कि Khadiorganic.com कंपनी के फाउंडर का नाम आशीष है, जो अमेरिका में Meta में जॉब करते हैं। साथ ही, फाउंडर आशीष हनुमान जी के बड़े भक्त हैं।
डिस्क्लेमर: Khadiorganic.com वेबसाइट रियल है या फेक, इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। हम सिर्फ आपके सामने सभी जानकारी को रख रहे हैं। अगर आप प्रसाद की ऑनलाइन बुक करते हैं तो अपनी जिम्मेदारी पर ही करें।

Hindi News / Ayodhya / Fact Check: घर बैठे मिलेगा राम मंदिर उद्घाटन का फ्री प्रसाद, रियल या फेक? जानें सच्चाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.