scriptजमातियों पर भड़के इकबाल अंसारी, कहा- देशद्रोही घोषित कर हो कड़ी कार्रवाई | iqbal ansari targets tablighi jamaat for spreading coronavirus | Patrika News
अयोध्या

जमातियों पर भड़के इकबाल अंसारी, कहा- देशद्रोही घोषित कर हो कड़ी कार्रवाई

बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी बोले- हिंदू-मुस्लिम मिलकर भारत से कोरोना वायरस का नामोनिशान मिटा देंगे

अयोध्याApr 19, 2020 / 10:29 am

Hariom Dwivedi

iqbal ansari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी लोग पालन करें : इकबाल अंसारी

अयोध्या. लॉकडाउन के बावजूद लगातार उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के लिए तब्लीगी जमात में शामिल लोगों को जिम्मेदार माना जा रहा है। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बीमारी को फैला रहे कुछ जमातियों की वजह से मुसलमानों की बदनामी हो रही है। जमातियों को देशद्रोही बताते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने के लिए जमाती जिम्मेदार हैं। देश का गद्दार मानते हुए इन लोगों को खोजकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि अब तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल संक्रमित मरीजों में से 40 फीसदी जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आये हैं।
इकबाल अंसारी ने कहा कि हम देश के वफादार मुसलमान हैं। कोरोना की बीमारी देश में नहीं फैलने देंगे। कोरोना हारेगा और देश जीतेगा। उन्होंने कहा कि देश में अभी भी सच्चे हिंदू और सच्चे मुसलमान दोनों हैं। हिंदू-मुस्लिम मिलकर भारत से कोरोना वायरस का नामोनिशान मिटा देंगे। इसके लिए जरूरी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी लोग पालन करें।

Hindi News / Ayodhya / जमातियों पर भड़के इकबाल अंसारी, कहा- देशद्रोही घोषित कर हो कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो