राम जन्म भूमि विवादित परिसर के गेट पर खड़े डॉ सुब्रमण्यम स्वामी यहीं नहीं रुके | डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस मुकदमे में मुसलमानों का केवल साधारण अधिकार है | सुप्रीम कोर्ट भी कहता है कि मूलभूत अधिकार ही सर्वोपरि है | जब मूलभूत अधिकार व संपत्ति के अधिकार का विवाद होता है तो हमेशा मूलभूत अधिकार को ही महत्व दिया जाता है | पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राम जन्मभूमि से जुड़े अधिकांश जमीने सरकार के पास है और सरकार किसी को भी यह जमीन दे सकती है | सब कुछ प्री फैब्रिकेटेड है केवल अब राम मंदिर को भव्यता देनी बाकी है | डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि नवंबर के बाद देश में खुशियां मनाई जायेंगी और भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा |