वेदांती ने कहा केंद्र सरकार के इस कदम से जम्मू कश्मीर में जिन हिंदुओं ( Kashmiri Pandit )का पलायन हुआ था उनके साथ न्याय हुआ है . अब भारत का कोई भी नागरिक जम्मू कश्मीर का नागरिक हो सकता है . देश के प्रधानमंत्री ने जो प्रयास किया है उसके लिए मैं पूरे श्री राम जन्मभूमि न्यास की ओर से पूरे विश्व के संत समाज की ओर से पूरे विश्व के हिंदुओं की ओर से केंद्र सरकार को धन्यवाद और बधाई देता हूं . मेरी यह मांग है कि जिस प्रकार से जम्मू कश्मीर में ऐतिहासिक कार्य देश के प्रधानमंत्री ने किया है उसी प्रकार अयोध्या ( Ayodhya ) में भव्य राम मंदिर निर्माण ( Ram Mandir ) के लिए मार्ग प्रशस्त करें .
जम्मू कश्मीर में धारा 370 ख़त्म होने पर बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने भी पीएम मोदी को दी बधाई बताते चलें कि जम्मू और कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने को लेकर जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है . वहीं अयोध्या में हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया है . बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ( Iqbal Ansari ) ने पहले ही अपना बयान जारी करते हुए केंद्र सरकार के इस कदम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और धन्यवाद दी है और कहा है कि में एक संविधान सबके लिए होना चाहिए ,चाहे वह मुस्लिम हो या हिंदू .जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करा लिया है .