scriptएयरपोर्ट उद्घाटन से पहले डिप्टी सीएम केशव चलाएंगे अयोध्या में स्वच्छता अभियान, मंत्रियों ने डाला अयोध्या में डेरा | Deputy CM Keshav will run cleanliness campaign before the inauguration of Shree Ram Airport Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले डिप्टी सीएम केशव चलाएंगे अयोध्या में स्वच्छता अभियान, मंत्रियों ने डाला अयोध्या में डेरा

सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुंचे इस दौरान भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में कैंप करेंगे, और स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
 

अयोध्याDec 25, 2023 / 08:18 pm

Prateek Pandey

keshav_prasad_maurya_in_ayodhya
अयोध्या में आगामी 30 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को अयोध्या पहुंचे। 30 दिसंबर तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में कैंप करेंगे, और स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
इस दौरान डिप्टी सीएम ने लालकृष्ण आडवाणी के सोमनाथ यात्रा की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मेरे जैसे कार्यकर्ता राम भक्तों के लिए एवं कारसेवकों के लिए गर्व की बात है। हमारा सौभाग्य है कि हम अपने जीवन काल में भगवान श्री रामलला का भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 500 साल बाद अपने जन्म स्थान पर जब वह विराजमान होंगे तो एक राम भक्त के रूप में, एक राष्ट्रभक्त के रूप में देश और दुनिया के राम भक्तों की ओर से मुख्य यजमान के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं। उस क्षण का वर्णन करना मुमकिन है जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया है।
पहले की सरकार पर लगाए आरोप
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कितने रामभक्तों, कारसेवकों को गोलियों से भून दिया गया, कितने लोगों को जेल भेज दिया गया। हजारों रामभक्तों ने लाठियां खाई किसी ने सोचा भी नहीं होगा रामलला की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हम सब अपनी आंखों से देख पाएंगे।

Hindi News / Ayodhya / एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले डिप्टी सीएम केशव चलाएंगे अयोध्या में स्वच्छता अभियान, मंत्रियों ने डाला अयोध्या में डेरा

ट्रेंडिंग वीडियो