चुनाव समाप्त होते ही टूटा महंगाई का ब्रेक : कांग्रेस कागज पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर बढ़ते हुए महंगाई का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे ही विधानसभा का चुनाव समाप्त हुआ और भाजपा की सरकार बनी तो महंगाई की ब्रेक फेल ही हो गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल गैस के दामों में बेतहाशा हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी आज अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है इससे साफ जाहिर होता है कि चुनाव के दौरान तो किसी भी प्रकार के दामों की वृद्धि नहीं हुई लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त हुआ इसके दामों में आसमान छूने लगे। और भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम है आज हम कांग्रेस के लोगों द्वारा प्रतीकात्मक रूप में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में कांग्रेश सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी वही सरकार से कहा कि आपने वादा किया था कि महंगाई को कम करेंगे। लेकिन सरकार सिर्फ लोगो के कमर तोड़ने का कार्य कर रहा है। और अब नाकाम सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।