कल दीपोत्सव से पहले सीएम योगी ने राम कथा पार्क के पास श्री राम, लक्ष्मण और सीता मां के रूप में आए कलाकारों का भव्य स्वागत किया। साथ ही, भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवान राम के रथ को अपने हाथों से खींचते नजर आए। अयोध्या में दीपोत्सव का आज का ये कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। ये विश्व में सबसे ज्यादा मिट्टी के दीये जलाने का विश्व कीर्तिमान है। इस रिकार्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र सौंपे जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी अयोध्या का अभिवादन किया। 54 देशों के राजनयिक भी इसके साक्षी बने।