scriptदिवाली के मौके पर रामलला के दरबार पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में लगाई हाजरी | CM Yogi reached Ramlala court ayodhya on occasion of Diwali | Patrika News
अयोध्या

दिवाली के मौके पर रामलला के दरबार पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में लगाई हाजरी

Diwali 2023: रामनगरी अयोध्या में कल दीपोत्सव की पहली शाम को अद्भुत नजारा देखने को मिला। वहीं, आज यानी रविवार की सुबह सीएम योगी अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे।

अयोध्याNov 12, 2023 / 10:39 am

Aniket Gupta

ayodhya_cm_yogi_ramlala.jpg

दिवाली के मौके पर रामलला के दरबार पहुंचे सीएम योगी

Diwali 2023: रामनगरी अयोध्या में कल दीपोत्सव की पहली शाम को अद्भुत नजारा देखने को मिला। करीब 22 लाख 23 हजार दीयों को प्रज्वलित कर अयोध्या ने एक बार फिर से अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए नया विश्व रिकार्ड बनाया। इस रिकार्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह दी गई। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहे। वहीं, आज यानी रविवार की सुबह सीएम योगी अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे।
आज दीपावली के मौके पर सीएम योगी हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने पवनपुत्र भगवान हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी रामलला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान राम के दर्शन कर उनका पूजन किया। इस दौरान हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास मौजूद रहे।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
54 देशों के राजनयिक भी इसके साक्षी बने
कल दीपोत्सव से पहले सीएम योगी ने राम कथा पार्क के पास श्री राम, लक्ष्मण और सीता मां के रूप में आए कलाकारों का भव्य स्वागत किया। साथ ही, भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवान राम के रथ को अपने हाथों से खींचते नजर आए। अयोध्या में दीपोत्सव का आज का ये कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। ये विश्व में सबसे ज्यादा मिट्टी के दीये जलाने का विश्व कीर्तिमान है। इस रिकार्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र सौंपे जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी अयोध्या का अभिवादन किया। 54 देशों के राजनयिक भी इसके साक्षी बने।

Hindi News / Ayodhya / दिवाली के मौके पर रामलला के दरबार पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में लगाई हाजरी

ट्रेंडिंग वीडियो