scriptExclusive : अयोध्या के सरकारी स्कूलों का हाल पढ़ने की जगह बच्चे लगा रहे झाड़ू | Children are cleaning Government Primery school In Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

Exclusive : अयोध्या के सरकारी स्कूलों का हाल पढ़ने की जगह बच्चे लगा रहे झाड़ू

पत्रिका टीम की पड़ताल में सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर कहीं टीचर मोबाइल में बिज़ी तो कहीं बच्चे मिलकर कर रहे स्कूल साफ़

अयोध्याDec 22, 2018 / 06:08 pm

अनूप कुमार

Children are cleaning Government Primery school In Ayodhya

Government Primery School Ayodhya


अयोध्या : प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई या फिर झाड़ू तस्वीरें बेहद चौंकाने वाली है अयोध्या जनपद के प्राइमरी पाठशालाओं की।सरकार भले ही सरकारी स्कूलों को सुधारने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन प्रदेश में सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है।आए दिन कभी शिक्षकों के विद्यालय समय से ना आने, तो कभी नौनिहालों से साफ सफाई करवाने की तस्वीरें देखने को मिलती ही रहती है। विद्यालयों में कहीं नंगे पांव विद्यालय जाते बच्चे दिखे तो कहीं झाड़ू लगाते।
पत्रिका टीम की पड़ताल में सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर कहीं टीचर मोबाइल में बिज़ी तो कहीं बच्चे मिलकर कर रहे स्कूल साफ़

मामला मसौधा शिक्षा क्षेत्र के साखूपारा विद्यालय का है जहां के प्रधानाचार्य मोबाइल में व्यस्त दिखे और एक तरफ बच्चे पीटी करते दिखे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बच्चे कमरों में झाड़ू लगाते और साफ-सफाई करते दिखे इन बच्चों को पढ़ाने के बजाय इनसे कमरे की सफाई कराई जा रही है।वहीं दूसरा तस्वीर रानीबाजार विद्यालय की है। वहां का भी नजारा कुछ अलग नहीं था पूरे विद्यालय प्रांगण में कुछ बच्चे झाड़ू लगाते दिखे तो प्रधानाचर्या ने पहले तो झाड़ू लगाकर बच्चे को जाने को कहा और फिर सफाई कर्मी ना होने का रोना रोते हुए सरकार के स्वच्छता अभियान की दुहाई देती नजर आई। जब इस पूरे मामले पर जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह से बात करने की कोशिश की गई उन्होंने कार्रवाई करने की बात तो जरूर कही लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

Hindi News / Ayodhya / Exclusive : अयोध्या के सरकारी स्कूलों का हाल पढ़ने की जगह बच्चे लगा रहे झाड़ू

ट्रेंडिंग वीडियो