पत्रिका टीम की पड़ताल में सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर कहीं टीचर मोबाइल में बिज़ी तो कहीं बच्चे मिलकर कर रहे स्कूल साफ़ मामला मसौधा शिक्षा क्षेत्र के साखूपारा विद्यालय का है जहां के प्रधानाचार्य मोबाइल में व्यस्त दिखे और एक तरफ बच्चे पीटी करते दिखे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बच्चे कमरों में झाड़ू लगाते और साफ-सफाई करते दिखे इन बच्चों को पढ़ाने के बजाय इनसे कमरे की सफाई कराई जा रही है।वहीं दूसरा तस्वीर रानीबाजार विद्यालय की है। वहां का भी नजारा कुछ अलग नहीं था पूरे विद्यालय प्रांगण में कुछ बच्चे झाड़ू लगाते दिखे तो प्रधानाचर्या ने पहले तो झाड़ू लगाकर बच्चे को जाने को कहा और फिर सफाई कर्मी ना होने का रोना रोते हुए सरकार के स्वच्छता अभियान की दुहाई देती नजर आई। जब इस पूरे मामले पर जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह से बात करने की कोशिश की गई उन्होंने कार्रवाई करने की बात तो जरूर कही लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।