scriptAyodhya Land Dispute : ट्रस्ट को जमीन बेचने वालों में मेयर के रिश्तेदार और धोखाधड़ी के आरोपी शामिल | Ayodhya Land Dispute details Harish Pathak Sultan Ansari Ravi Mohan | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya Land Dispute : ट्रस्ट को जमीन बेचने वालों में मेयर के रिश्तेदार और धोखाधड़ी के आरोपी शामिल

Ayodhya Land Dispute -वे चार किरदार जिनकी अयोध्या भूमि विवाद में है अहम भूमिका

अयोध्याJun 17, 2021 / 06:03 pm

Hariom Dwivedi

 Ayodhya Land Dispute details Harish Pathak Sultan Ansari Ravi Mohan Tiwari

Ayodhya Land Dispute : ट्रस्ट को जमीन बेचने वालों में मेयर के रिश्तेदार और धोखाधड़ी के आरोपी शामिल

सत्य प्रकाश
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. Ayodhya Land Dispute- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) द्वारा राम मंदिर विस्तार के लिए खरीदी गई जमीनों पर विवाद शुरू हो गया है। मामले में हरीश पाठक, कुसुम पाठक, सुलतान अंसारी और रवि मोहन तिवारी के नाम प्रमुखता से आए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा सुलतान अंसारी और रवि मोहन तिवारी की है, जिन्होंने 10 मिनट में करोड़ों रुपए कमा लिए। इनमें रविमोहन अयोध्या के मेयर के रिश्तेदार हैं तो हरीश पाठक 420 के केस के आरोपी हैं। जबकि सुलतान अंसारी अयोध्या के बड़े प्रापर्टी डीलर और सपा नेता हैं।
हरीश पाठक: 420 का आरोपी, घर की हो चुकी है कुर्की
बाग बगेसर जमीन बिक्री प्रकरण में प्रथम विक्रेता हरीश पाठक (Harish Pathak) साकिन पटकापुर तहसील हरैया जिला बस्ती निवासी हैं। कुसुम पाठक (Kusum Pathak) उनकी पत्नी है। यह लंबे समय से अयोध्या में जमीन की खरीद-फरोख्त धंधे से जुड़े हैं। 25 फरवरी 2009 में इन्होंने चंद्र प्रकाश दुबे और प्रताप नारायण के साथ मिलकर साकेत गोट फार्मिंग कंपनी खोली। निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। ऑफर दिया कि एक यूनिट यानि एक बकरी खरीदने पर कंपनी निवेशक को उसका पैसा दोगुना या इससे भी अधिक करके देगा। इस मामले में धोखाधड़ी के केस दर्ज हुए। घर की कुर्की तक हुई।
यह भी पढ़ें

अयोध्या भूमि विवाद- 18 मार्च को ही 8 करोड़ में खरीदा गया था एक और जमीन का टुकड़ा



सुलतान अंसारी: सपा संगठन से जुड़ाव
सुलतान अंसारी (Sultan Ansari) पुत्र इरफान अंसारी उर्फ नन्हे राम कोट क्षेत्र सुतहटी कटरा जिला अयोध्या के हैं। यह अयोध्या के बड़े प्रॉपर्टी डीलरों में शामिल हैं। इनके पिता भी जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं। अंसारी सपा संगठन से जुड़े हैं। वर्ष 2017 के अयोध्या नगर निगम चुनाव में सपा प्रत्याशी के तौर पर कटरा विभीषण कुंड वार्ड से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए। सोशल मीडिया पर अंसारी की दो फोटो वायरल हो रही हैं, जिनमें एक में वह अखिलेश यादव के साथ तो दूसरी में सपा सरकार में मंत्री रहे तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय के साथ हैं।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया, 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में क्यों खरीदी?



 Ayodhya Land Dispute details Harish Pathak Sultan Ansari Ravi Mohan Tiwari
रवि मोहन तिवारी: अयोध्या मेयर के रिश्तेदार
रवि मोहन तिवारी (Ravi Mohan Tiwari) भी अयोध्या के बड़े प्रॉपर्टी डीलर्स में से एक हैं। यह सुलतान अंसारी के पार्टनर भी हैं। अयोध्या के सीता कुंड के निवासी रवि मोहन अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के रिश्तेदार हैं जो जमीन विवाद मामले में दोनों पक्षों से गवाह हैं। रवि मोहन के पिता स्व. सीतापति तिवारी नायब तहसील दार थे, इस वजह से रवि मोहन को अयोध्या की जमीनों के बारे में अच्छी जानकारी भी है।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya Land Dispute : ट्रस्ट को जमीन बेचने वालों में मेयर के रिश्तेदार और धोखाधड़ी के आरोपी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो