ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि 26 जनवरी को मस्जिद का फाउंडेशन स्टोन रखने का कार्यक्रम संपन्न होगा, लेकिन यह मस्जिद के नक्शे को पास करवाने के लिए जमा करने पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि धन्नीपुर मस्जिद के आर्किटेक्ट प्रोफेसर एसएम अख्तर सबमिशन आर्किटेक्ट डिजाइन तैयार कर रहे हैं, जिसे अयोध्या विकास प्राधिकरण में जमा करवाया जाएगा। अगर नक्शा जमा हो जाएगा तो 26 जनवरी को मस्जिद की नींव रखी जाएगी।