क्रूज के निर्माण में नौ करोड़ रुपए होंगे खर्च क्रूज का संचालन करने वाली कम्पनी अलकनंदा क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि, सितंबर माह में क्रूज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। यह देश का पहला लग्जरी सोलर रामायण क्रूज होगा। जिसमें बैठने वाले यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सुविधाओं का आनंद मिलेगा। क्रूज का निर्माण लगभग नौ करोड़ रुपए की लागत से होगा। जिसमें लगभग 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। सरयू नदी में चलने वाला लग्जरी सोलर क्रूज 25 मीटर लंबा, आठ मीटर चौड़ा डबलडेकर होगा।
यह भी पढ़ें
– पीसीएस की तैयारी कर रहे युवक पर डिजिटल रेप का मामला दर्ज तलाश पूरी, अयोध्या डीएम ने दी मंजूरी अयोध्या में काफी दिनों से क्रूज निर्माण के लिए भूमि की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को भूमि की तलाश पूरी हो गई। क्रूज निर्माण के लिए 15 हजार स्क्वायर फीट भूमि की आवश्यकता थी। जिससे निर्माण के बाद क्रूज को नदी में आसानी से उतारा जा सके। अयोध्या डीएम ने अलकनंदा क्रूज लाइन कम्पनी को गुप्तारघाट से सटे विसर्जन घाट को क्रूज निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें
– खुशखबर, हरदिलअजीज और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होश आया छह माह में निर्माण होगा पूरा अलकनंदा क्रूज लाइंस के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि, इसी माह टेक्निकल टीम आएगी। सितंबर माह में क्रूज का निर्माण शुरू हो जाएगा। पूरी उम्मीद है कि, छह माह के अंदर क्रूज का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। जिससे मार्च 2023 की अंतिम तारीख को पड़ने जा रही रामनवमी पर इसका लोकार्पण कराया जा सके।
लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का निर्माण करेगी नवाल्ट देश के पहले लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का निर्माण नवाल्ट ओशियन इलेक्ट्रीफाइड करने जा रही है। नवाल्ट को देश में पहली सोलर पावर पैसेंजर बोट आदित्य का निर्माण करने पर पुरस्कृत किया जा चुका है। आदित्य को दुनिया का सबसे सफल वाणिज्यिक नौका मॉडल के रूप में चुना गया था। केरल के कोच्चि की यह कंपनी अब अयोध्या आने जा रही है।