scriptश्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, आठ को बचाया, एक लापता | Ayodhya Boat full of devotees capsized in Saryu river eight rescued one missing | Patrika News
अयोध्या

श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, आठ को बचाया, एक लापता

Ayodhya: अयोध्या के सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई, जिसमें करीब 9 लोग सवार थे।

अयोध्याAug 03, 2024 / 10:25 am

Sanjana Singh

Ayodhya

Ayodhya

Ayodhya: यूपी के अयोध्या में सरयू नदी में नौ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद से एक महिला लापता है। आठ लोगों को बचा लिया गया है। मामला अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का है, जहां सोनभद्र से एक परिवार रामनगरी आया था।

गोताखोरों और एसडीआरएफ कर्मियों ने बचाई 8 की जान

अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक नाव कुछ तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान अचानक नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस बीच मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ कर्मियों ने सरयू नदी में छलांग लगाई और आठ लोगों को बचा लिया जबकि 29 वर्षीय कशिश नामक एक महिला लापता बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय कैबिनेट ने 8 नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार

दूसरे नाव से टकराने से हुआ हादसा

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने कहा, “नाव की एक अन्य नाव से टक्कर हो गई थी। जिसके बाद तीर्थयात्रियों से भरी नाव पलट गई। नाव पर सवार सभी लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। एक महिला लापता है, बचाव दल की टीम उसे खोजने की कोशिश कर रही है।”

Hindi News / Ayodhya / श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, आठ को बचाया, एक लापता

ट्रेंडिंग वीडियो