scriptअयोध्या एयरपोर्ट से मुख्य शहरों के लिए 48 फ्लाइट्स , नियमित होंगी 24 उड़ानें | air service from ayodhya to 12 metro city | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या एयरपोर्ट से मुख्य शहरों के लिए 48 फ्लाइट्स , नियमित होंगी 24 उड़ानें

डीजीसीए के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, 48 फ्लाइट्स में से 24 फ्लाइट रोजाना विभिन्‍न गंतव्‍यों से आवागमन करेंगी। वहीं, 14 फ्लाइट्स सप्‍ताह में 3 दिन और बाकी बची 10 फ्लाइट सप्‍ताह में 4 दिन विभिन्‍न गंतव्‍यों से अयोध्‍या के बीच ऑपरेट होंगी।

अयोध्याApr 02, 2024 / 07:13 pm

anoop shukla

अयोध्या एयरपोर्ट से मुख्य शहरों के लिए 48 फ्लाइट्स , नियमित होंगी 24 उड़ानें

अयोध्या एयरपोर्ट से मुख्य शहरों के लिए 48 फ्लाइट्स , नियमित होंगी 24 उड़ानें

अयोध्या आकर भगवान राम का दर्शन अब और सुलभ हो रहा है। मुख्य शहरों से अयोध्या के लिए अब सीधी एयर कनेक्टिविटी मिलेगी।देश की छह प्रमुख एयरलाइंस ने अयोध्‍या के महर्षि वाल्‍मीकि एयरपोर्ट से 48 फ्लाइट परिचालित करने की योजना तैयार की है।
डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरलाइंस की इस योजना को हरी झंडी दिखा दी है. एक अप्रैल से इस फ्लाइट ऑपरेशन को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है।मौजूदा प्‍लान के तहत, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्‍ली, वाराणसी, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, मुंबई, हैदराबाद, दरभंगा, चेन्‍नई और पटना से अयोध्‍या के महर्षि वाल्‍मीकि एयरपोर्ट के लिए कुल 48 फ्लाइट उपलब्‍ध होंगी, जिसमें करीब 24 फ्लाइट्स दैनिक उड़ान भरेंगी।
डीजीसीए के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, 48 फ्लाइट्स में से 24 फ्लाइट रोजाना विभिन्‍न गंतव्‍यों से आवागमन करेंगी। वहीं, 14 फ्लाइट्स सप्‍ताह में 3 दिन और बाकी बची 10 फ्लाइट सप्‍ताह में 4 दिन विभिन्‍न गंतव्‍यों से अयोध्‍या के बीच ऑपरेट होंगी।
अयोध्‍या एयरपोर्ट के लिए स्‍पाइस जेट सबसे अधिक सप्‍ताह में 88 फ्लाइट का ऑपरेशन देश के विभिन्‍न एयरपोर्ट्स से शुरू करने जा रही है। स्‍पाइसजेट के ये ऑपरेशन जयपुर, दरभंगा, चेन्‍नई, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पटना और दिल्‍ली से चेन्‍नई के बीच किए जाएंगे।
एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने अयोध्‍या के महर्षि वाल्‍मीकि एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता और दिल्‍ली के बीच सप्‍ताह में कुल 44 फ्लाइट ऑपरेट करेगी। इनमें से 28 फ्लाइट रोजाना इन तीनों शहरों से अयोध्‍या के बीच उड़ान भरेंगी। जबकि 16 फ्लाइट्स सप्‍ताह में तीन से चार दिन ऑपरेट की जाएंगी।
एयरलाइंस एयर ने छह सीधी उड़ाने दिल्‍ली और वाराणसी को अयोध्‍या से जोड़ने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यानी, आने वाल दिनों में आप अयोध्‍या में राम मंदिर के साथ वाराणसी में काशी विश्‍वनाथ मंदिर के दर्शन भी करना चाहते हैं, तो आपकी इस चाहत को पूरा करने में एलाइंस एयर आपकी मदद कर सकता है।
इंडिगो एयरलाइंस को अयोध्‍या से सप्‍ताह में कुल 50 फ्लाइट ऑपरेट करने की इजाजत डीजीसीए से मिली है। इंडिगो एयरलाइंस की ये फ्लाइट्स अयोध्‍या एयरपोर्ट से अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर, पटना और दिल्‍ली ऑपरेट होंगी।इंडिगो मुंबई और दिल्‍ली से अयोध्‍या के लिए दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगा, जबकि अहमदाबाद, जयपुर और पटना से सप्‍ताह में चार दिन उड़ाने होंगी।
अयोध्‍या एयरपोर्ट से आकासा एयरलाइंस के विमान भी उड़ान भरने जा रहे हैं. आकासा एयरलाइंस हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्‍ली से अयोध्‍या के लिए दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी. अयोध्‍या एयरपोर्ट से आकासा एयरलाइंस सप्‍ताह में कुल 42 फ्लाइट का परिचालन करेगी।
डीजीसीए ने जूम एयरल को भी दिल्‍ली से अयोध्‍या के बीच फ्लाइट ऑपरेशन के लिए रूट आवंटित किया है। जूम एयर सप्‍ताह में तीन दिन दो फ्लाइट्स का ऑपरेशन दिल्‍ली से अयोध्‍या के बीच करेगी।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या एयरपोर्ट से मुख्य शहरों के लिए 48 फ्लाइट्स , नियमित होंगी 24 उड़ानें

ट्रेंडिंग वीडियो