scriptXiaomi Himo T1 हुई चीन में लॉन्च, महज 32,000 है कीमत | Xiaomi Himo T1: Cheapest Electric Bike, Give 120KM in Single Charge | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Xiaomi Himo T1 हुई चीन में लॉन्च, महज 32,000 है कीमत

इस इलेक्ट्रिक मोपेड का नाम हीमो t1 ( Xiaomi Himo T1 ) है। कंपनी का ऐसा दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड एक बार चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर तक आसानी से दौड़ सकती है।
 

Apr 29, 2020 / 08:23 pm

Vineet Singh

Xiaomi Himo T1

Xiaomi Himo T1

नई दिल्ली: दुनिया भर में अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर शाओमी ने अपनी प्रोडक्ट लिस्ट में अब इलेक्ट्रिक मोपेड को शामिल किया है। जी हां कंपनी अब यह इलेक्ट्रिक मोपेड बनाएगी जिसकी कीमत तकरीबन ₹32000 है। यह मोबाइल कम कीमत में होने के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देगी जो आपको काफी पसंद आएगी।
दरअसल शो मी कि इस इलेक्ट्रिक मोपेड का नाम हीमो t1 है। ( Xiaomi Himo T1 , Mi Himo T1 , Xiaomi Electric Bike , Mi Electric Bike , Cheapest Electric Bikes ) कंपनी का ऐसा दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड एक बार चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर तक आसानी से दौड़ सकती है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 350 वाट का इलेक्ट्रिक मैग्नेट मोटर इस्तेमाल किया है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

इस इलेक्ट्रिक मोपेड की हेडलाइट 18000 सीडी की ब्राइटनेस प्रदान करती है जो जबरदस्त रेंज देती है और इससे लंबी दूरी तक बिल्कुल साफ देखा जा सकता है कंपनी के मुताबिक एस हेड लाइट की रेंज 15 मीटर की है। अगर लोरेंज की बात करें तो यह तकरीबन 5 मीटर की है।
बैटरी की बात करें तो इस मोपेड में कंपनी ने 48 वोल्ट के 14 एएच की बैटरी का इस्तेमाल किया है इसके साथ ही मोपेड 28 एएच बैटरी पैक के साथ भी अवेलेबल है जिसकी रेंज 120 किलोमीटर है। इस मोपेड की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है।
यह बाइक अभी सिर्फ चीन में ही लांच की गई है अन्य देशों में यह कब लांच की जाएगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है फिलहाल कीमत के हिसाब से इस बाइक की रेंज काफी ज्यादा है और यह पर्यावरण के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Xiaomi Himo T1 हुई चीन में लॉन्च, महज 32,000 है कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो