उबर इंडिया और साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने अपने बयान में कहा, “हम ड्राइवरों की प्रतिक्रिया सुनते हैं और समझते हैं कि ईंधन की कीमतों में मौजूदा वृद्धि चिंता का कारण है। फिलहाल, उबर ने दिल्ली एनसीआर में ट्रिप किराए में 12% की वृद्धि की है। हालांकि इस घोषणा के साथ यह भी कहा गया कि ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को ट्रैक कर आवश्यकतानुसार कदम उठाएंगे। यानी ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए कीमतों में और बदलाव की घोषणा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : Car Waxing के नाम पर कहीं आप भी नही कर आते अपनी जेब खाली, यहां समझे Washing और Waxing की डिटेल जानकारी
इस बात से आप परिचित हैं, कि बढ़े हुए किराए की मूल वजह ईंधन की कीमतें हैं। दिल्ली में ईंधन की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। बता दें, अगर आप पहले 1 किमी के लिए 10 रुपये कैब का किराया देते थे, तो यह अब यह किराया लगभग 12 रुपये हो गया है। यानी 10 किमी के अगर आप पहले 100 रुपये का भुगतान करते थे, तो अब आपको 12 रुपये अधिक (112) देने होंगे।
ये भी पढ़ें : दूसरे राज्य में कैसे कराएं अपनी CAR की RC ट्रांसफर, यहां समझे पूरा प्रोसेस