scriptसस्ता BS-6 स्कूटर खरीदने का है मन तो TVS का ये स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट | TVS Jupiter BS 6 is The Cheap Budget BS 6 Scooter | Patrika News
ऑटोमोबाइल

सस्ता BS-6 स्कूटर खरीदने का है मन तो TVS का ये स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट

आप अगर इस मौके पर BS-6 स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको TVS के सस्ते और बेहद ही पॉपुलर बीएस-6 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं।

Jan 14, 2020 / 03:19 pm

Vineet Singh

TVS Jupiter BS 6

TVS Jupiter BS 6

नई दिल्ली: वाहनों को BS-6 इंजन से अपडेट करने की डेडलाइन अब नज़दीक आ गई है, ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने वाहनों को बीएस-6 नॉर्म्स ( BS-6 Norms ) से अपडेट करना शुरू कर दिया है फिर चाहे वो टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनियां हों या फोर व्हीलर्स निर्माता कंपनियां हो सभी कंपनियों में अपने वाहनों को अपडेट करने की होड़ मच गई है। आप अगर इस मौके पर BS-6 स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको TVS के सस्ते और बेहद ही पॉपुलर बीएस-6 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं।

BS6 TVS Apache RR 310 होगी 25 जनवरी को लॉन्च, नये इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ मिलेगी डुअल टोन पेंट स्कीम

TVS Jupiter BS-6

ये स्कूटर और कोई नहीं बल्कि TVS Jupiter BS-6 है जिसे भारतीय ग्राहक जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं। ये स्कूटर ना सिर्फ चलाने में बेहद ही स्मूथ है बल्कि इसका डिज़ाइन भी आम स्कूटर्स से काफी अलग और स्टाइलिश है। तो चलिए आज आप भी जान लीजिए कि आखिर इस स्कूटर की खासियत क्या है।

इस नये स्कूटर में अब बीएस6 इंजन अपग्रेड होने के बाद अब ये पहले से कई गुना कम प्रदूषण फैलाएगा। कंपनी ने इस नये स्कूटर को में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गयी। इस नई टेक्नोलॉजी के आने के बाद TVS Jupiter भारत का पहला Fi इनेबल्ड 110cc स्कूटर बन गया है। TVS ने इसे ET-Fi टेक्नोलॉजी या इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन नाम दिया है।

इस स्कूटर में इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक जुड़ने के बाद अब कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पहले के मुकाबले 15 परसेंट ज्यादा माइलेज देगा जिससे ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला पेट्रोल का खर्च कम होगा। टीवीएस के जुपिटर को भारत में बेहद ही पसंद किया जाता है और ये भारत के टॉप सेलिंग स्कूटर्स की लिस्ट में भी शुमार है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है, जो 7.8 hp पावर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि स्कूटर के इंजन स्पेसिफिकेशंस में बदलाव किया गया है या नहीं।

जून में लॉन्च होगी Harley Davidson की सस्ती 338cc बाइक, हर भारतीय के बजट में हो जाएगी फिट

कीमत

TVS Jupiter BS VI की कीमत 67,911 रुपये है. इसमें एक नया रंग इंडीब्लू भी लाया गया है। वहीं BS VI कंप्लायंट Jupiter Classic की एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपये है।

Hindi News / Automobile / सस्ता BS-6 स्कूटर खरीदने का है मन तो TVS का ये स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो