scriptपहले से कम हो गया रॉयल एनफील्ड बाइक्स की सर्विसिंग का खर्च, जानें कैसे | royal enfield bike servicing cost decreases | Patrika News
ऑटोमोबाइल

पहले से कम हो गया रॉयल एनफील्ड बाइक्स की सर्विसिंग का खर्च, जानें कैसे

Royal Enfield की बाइक्स की सर्विसिंग का खर्च हुआ कम
कंपनी ने शरु किया दूसरे इंजन ऑयल का इस्तेमाल
राइडर्स को मिलेगा इसका फायदा

Aug 26, 2019 / 06:07 pm

Vineet Singh

bike_bullet.jpg
नई दिल्ली: अगर आप रॉयल एनफील्ड की बाइक चलाते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल अब बाइक का रख-रखाव काफी सस्ता हो गया है। दरअसल पहले रॉयल एनफील्ड का रख-रखाव काफी महंगा होता था लेकिन अब कंपनी ने ऐसा कुछ किया है जिससे बाइक की सर्विसिंग का खर्च कम हो जाएगा।
जो लोग बाइक खरींदने जा रहे हैं उन्हें भी कंपनी के नये फैसले का फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि यह सब हुआ है इंजन ऑयल की वजह से। दरअसल अब कंपनी अपनी बाइक्स में सेमी-सिंथेटिक इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर रही है।
इस इंजन ऑयल की लाइफ ज्यादा है। इस ऑयल की लाइफ 5,000 किलोमीटर या 6 महीने की है। कंपनी पहले जो इंजन ऑयल इस्तेमाल करती थी उसकी मैक्सिमम लाइफ 3,000 किलोमीटर होती थी जो 3 महीने चलता था।
इसके बाद जब आप अपनी नई रॉयल एनफील्ड की दोबारा सर्विस कराएंगे तो यह खरीदने की तारीख के 12 महीने बाद या 10,000 किलोमीटर पर होगी। इस तरह आपकी बाइक का मेंटेनेंस 40 फीसदी तक कम हो जाएगा।

Hindi News / Automobile / पहले से कम हो गया रॉयल एनफील्ड बाइक्स की सर्विसिंग का खर्च, जानें कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो