scriptOla इलेक्ट्रिक ने अपनी सबसे किफायती स्कूटर को किया अनविल, 15 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल | Ola electric Ola S1X scooter launched on 15 august at 1 lakh price | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Ola इलेक्ट्रिक ने अपनी सबसे किफायती स्कूटर को किया अनविल, 15 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Ola S1X Electric Scooter: भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। जिसके कुछ ही दिन बाद कंपनी ने एक और स्कूटर लाने का ऐलान किया है। ये ओला इलेक्ट्रिक का सबसे किफायती स्कूटर होगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Aug 07, 2023 / 04:55 pm

Shivam Shukla

Ola S1X Electric Scooter

Ola S1X Electric Scooter

यह भी पढ़ें

Jeep ने अपनी एसयूवी Compass और Meridian की कीमतों को बढ़ाया


Ola S1 Air

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने 28 जुलाई को Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है। इस स्कूटर के लिए बुकिंग विंडो खुलने के कुछ ही घंटो में 3000 से ज्यादा लोगों ने बुकिंग कराई थी।

[typography_font:14pt;” >3kWh की बैटरी पैक से लैस

इसमें 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड़ की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

संबंधित खबरें

 

 

कीमत

गौरतलब है कि कंपनी ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि बुकिंग विंडो खुलने के बाद से लेकर 30 जुलाई के बीच जो कस्टमर स्कूटर की बुकिंग कराते हैं, उन्हें 10 हजार रुपये का डिस्काउंट देते हुए स्कूटर 1 लाख 9 हजार रुपये में मिलेगा। जबकि 30 जुलाई के बाद बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 1 लाख 19 हजार रुपये कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें

Thar समेत इन कारों पर Mahindra दे रही है 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

Hindi News / Automobile / Ola इलेक्ट्रिक ने अपनी सबसे किफायती स्कूटर को किया अनविल, 15 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो