ऑटोमोबाइल

New Bajaj CT 125X भारत में जल्द होगी लॉन्च, अपने सेगमेंट में होगी सबसे सस्ती, तस्वीरें हुईं लीक

नई Bajaj CT 125X जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है, लॉन्च से पहले ही इसकी जानकारियां लीक हो चुकी हैं

Aug 13, 2022 / 03:24 pm

Bani Kalra

Bajaj CT 125X

Bajaj Auto की CT 110X एक बेहद सॉलिड और किफायती बाइक है और डेली यूज़ के लिए भी यह काफी ज्यादा पसंद की जाती है। लेकिन जो लोग इस बाइक में थोड़ी और पावर की उम्मीद कर रहे हैं उनके लिए एक गुड न्यूज़ है, कंपनी अब नई Bajaj CT 125X को भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही है। बजाज की डीलरशिप पर यह बाइक पहुंचने लगी है। लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि नई CT 125X बाइक भारत में 125 cc बाइक सेगमेंट में सबसे सस्ती होगी, और इसका मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से होगा। वैसे पिछले काफी समय से बजाज की तरफ से 125cc सेगमेंट कोई नई बाइक नहीं आई है।

 

नई बजाज CT 125X में क्या होगा खास

अभी तक जो तस्वीरें और वीडियो लीक हुए हैं उनके आधार पर बात करें तो नई CT 125X का डिजाइन एक दम वैसा ही होगा जैसा मौजूदा CT 110X का है, डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा, इसके पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि यह उसी मॉडल पर भी बेस्ड है। लेकिन जो बदलाव होगा वो उसमें लगे इंजन का होगा।



इंजन और पावर

ऐसी संभावना है कि बजाज ऑटो नई CT 125X में उसी इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जोकि इस समय मौजूदा पल्सर 125 और पल्सर NS125 को पावर दे रहा है क्योंकि कंपनी के पास कोई और इंजन नहीं है। खैर यह इंजन 11.6 bhp का पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई CT 125X में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलने की उम्मीद है।


कितनी होगी कीमत

इस समय बजाज की मौजूदा CT 110X की एक्स-शो रूम कीमत 66,298 रुपये है तो ऐसे में नई CT 125X की कीमत 74,000 से 76,000 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। देखना होगा बजाज इस बाइक को कब तक लॉन्च करेगी।

Hindi News / Automobile / New Bajaj CT 125X भारत में जल्द होगी लॉन्च, अपने सेगमेंट में होगी सबसे सस्ती, तस्वीरें हुईं लीक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.