Maruti Suzuki Fronx Vs New Dzire Features: कैसे हैं फीचर्स?
Maruti Fronx के फीचर्स में 9 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग सहित बहुत कुछ देखने को मिलता है। लुक के मामले Fronx थोड़ा स्पोर्टी दिखती है, जो एसयूवी वाला फील देती है। यह भी पढ़ें– Tata Nexon, Punch नहीं; इस एसयूवी पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में हासिल की पोजीशन No.1 नई मारुति डिजायर के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेगमेंट फर्स्ट फैक्ट्री-फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग जैसी एडवांस सुविधाएं मिलती हैं।
Maruti Suzuki Fronx Vs New Dzire Powertrain: इंजन ऑप्शन और आउटपुट?
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के पॉवरट्रेन में दो विकल्प मिलते हैं, जिसमें 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल है। आउटपुट की बात करें तो क्रमशः 90 PS/113 Nm और 100 PS/147 Nm है। यह भी पढ़ें– Tata Nexon EV का मार्केट खा गई ये इलेक्ट्रिक कार, धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, तगड़े फीचर्स के साथ मिलती है दमदार रेंज नई डिजायर की बात करें तो इसमें लेटेस्ट स्विफ्ट वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.2-लीटर 3-सिलिंडर Z12E नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट है, जो 82 PS/112 Nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद है।
Maruti Suzuki Fronx Vs New Dzire Mileage: कैसा है माइलेज?
फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो, नई डिजायर के मैनुअल वर्जन से 21.79 kmpl और AMT वेरिएंट से 22.89 kmpl का माइलेज मिलता है। फ्रोंक्स का माइलेज 20.01 से 22.89 kmpl के बीच है। इसमें CNG का भी विकल्प मिलता है जिसका माइलेज 28.51 km/kg है।
यह भी पढ़ें–Jeep की इस SUV पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 31 दिसंबर तक है मौका Maruti Suzuki Fronx Vs New Dzire Price: कितनी है कीमत?
प्राइस की बात करें तो, नई डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है। वहीं फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है।
इन दोनों कारों का तुलनात्मक अध्ययन करके आप तय कर सकते हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकती है।
यह भी पढ़ें– ओ भाई! ये कार है या बंगला; 700 KM की रेंज, 2,000 लीटर बूट स्पेस…21-स्पीकर के साथ धांसू फीचर्स, कीमत मात्र इतनी