scriptलॉन्चिंग से पहले Auto Expo 2020 में पेश की जाएगी Mahindra XUV300 EV | Mahindra XUV300 EV Will Be Shocased in Auto Expo 2020 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

लॉन्चिंग से पहले Auto Expo 2020 में पेश की जाएगी Mahindra XUV300 EV

इस कार को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक़ इस सबकॉम्पैक्ट SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 ( Auto Expo 2020 ) में भी पेश किया जाने वाला है।

Jan 12, 2020 / 05:00 pm

Vineet Singh

Mahindra XUV300 EV

Mahindra XUV300 EV

नई दिल्ली: आपको बता दें कि पिछले काफी समय से Mahindra and Mahindra की पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ( Mahindra XUV300 Electric ) को भारत में लॉन्च करने को लेकर बातें हो रही हैं। आपको बता दें कि इसी साल यानी 2020 में इस कार को लांच किया जाने वाला है। इस कार को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक़ इस सबकॉम्पैक्ट SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 ( Auto Expo 2020 ) में भी पेश किया जाने वाला है। इसके कुछ महीनों बाद इसे लॉन्च किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra अपनी जिस XUV300 इलेक्ट्रिक को उतारेगी उसमें 380 वोल्ट्स की मोटर होगी, जो कि 200km की रेंज देगी। हालांकि, इसकी रेंज 350-400 km तक भी बढ़ाई जा सकती है।

Konda और e-Tron पहले होगी लॉन्च

XUV300 इलेक्ट्रिक दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध होगी। कार का कुल डिजाइन मौजूदा XUV300 जैसा ही होगा। हालांकि, प्रीमियम वर्जन के लिए महिंद्रा ज्यादा चार्ज करेगी। बता दें, XUV300 EV पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नहीं है जो कि भारतीय सड़कों पर देखी जाएगी, Hyundai Kona और Audi e-Tron भी हैं जिसे भारत में इस साल लॉन्च किया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / लॉन्चिंग से पहले Auto Expo 2020 में पेश की जाएगी Mahindra XUV300 EV

ट्रेंडिंग वीडियो