1 जनवरी से महंगी हो जाएगी Hero की बाइक और स्कूटर, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत
17 दिसंबर को नहीं पेश होगी Tata Nexon EV, जानें कब दिखेगी पहली झलक
400 km तक होगी रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra अपनी जिस XUV300 इलेक्ट्रिक को उतारेगी उसमें 380 वोल्ट्स की मोटर होगी, जो कि 200km की रेंज देगी। हालांकि, इसकी रेंज 350-400 km तक भी बढ़ाई जा सकती है।
आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगी ये ऑफरोड कारें, जबरदस्त पावर से होते हैं लैस
17 दिसंबर को पेश होगी Tata Motors की पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 300 किमी
Konda और e-Tron पहले होगी लॉन्च
XUV300 इलेक्ट्रिक दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध होगी। कार का कुल डिजाइन मौजूदा XUV300 जैसा ही होगा। हालांकि, प्रीमियम वर्जन के लिए महिंद्रा ज्यादा चार्ज करेगी। बता दें, XUV300 EV पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नहीं है जो कि भारतीय सड़कों पर देखी जाएगी, Hyundai Kona और Audi e-Tron भी हैं जिसे भारत में इस साल लॉन्च किया जा सकता है।