Mahindra Thar Discount December 2024: क्या है ऑफर?
महिंद्रा सबसे ज्यादा डिस्काउंट थार के अर्थ एडिशन (Earth Editio) पर दे रही है, इसे फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। एलएक्स वेरिएंट पर बेस्ड इस एडिशन में Desert Fury पेंट स्कीम देखने को मिलती है। कंपनी इस पर 2.75 लाख रुपये की नगद छूट और 25,000 रुपये की एक्सेसरीज ऑफर कर रही है। यह एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आता है। कीमत की बात करें तो 15.40 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह भी पढ़ें– एक महीने में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की ड्रीम कार बनी MARUTI की ये गाड़ी; 34 का माइलेज, कीमत मात्र 5.55 लाख रुपये Discount On Mahindra Thar: अन्य वेरिएंट्स पर भी है डिस्काउंट
इस ईयर-एंडर डिस्काउंट में थार के अन्य वेरिएंट्स पर भी छूट मिल रही है। जिसमें 2WD (RWD) LX AT वेरिएंट पर 1.31 लाख रुपये का नगद डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं 2WD डीजल MT वेरिएंट पर 56,000 रुपये की छूट शामिल है, यही डिस्काउंट AX ऑप्शनल MT वेरिएंट पर भी मिल रहा है।
इसके आलावा, पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ आने वाले 4WD वेरिएंट पर 1.06 लाख रुपये की छूटदी जा रही है, जिसमें 25,000 रुपये की एक्सेसरीज भी शामिल हैं। महिंद्रा थार के प्राइस की बात करें तो 11.35 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी पढ़ें– नई Toyota Camry भारत में लॉन्च; लेवल 2 ADAS और 9 एयरबैग के साथ मिलती है तगड़ी सुरक्षा, जानें कीमत Mahindra Thar Powertrain: महिंद्रा थार इंजन ऑप्शंस?
महिंद्रा थार के पॉवरट्रेन की बात करें तो यह तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। पहले विकल्प के तौर पर 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन RWD और 4×4 कॉन्फ़िगरेशन दोनों में पेश किया जाता है, इसे मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
दूसरे इंजन ऑप्शन में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो स्पेशली 4×4 मॉडल के लिए है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस में उपलब्ध है। तीसरे इंजन ऑप्शन में, 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो केवल 4×4 मॉडल के लिए उपलब्ध है। ट्रांसमिशन में केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।