भारत में बहुत से रियल टाइम मिनी ट्रैकिंग डिवाइस मिल रहे हैं, जिन्हें आप कार और बाइक के साथ जोड़ सकते हैं। इस डिवाइस को आप जिस सामान के साथ जोड़ेंगे तो उसकी रियल टाइम पोजिशन पता लग जाएगी। जब आप इस डिवाइस को अपनी बाइक से जोड़ देंगे तो आपकी बाइक जहां भी जाएगी आपको पता लग जाएगा। अगर किसी कारण आपकी बाइक चोरी हो जाती है तो आप बिना ज्यादा परेशान हुए चोर तक पहुंच जाएंगे।
कैसे करती है काम
इस डिवाइस के अंदर एक एक नैनो सिम लगाई जाती है और स्मार्टफोन में ऐप की मदद डिवाइस को ट्रैक किया जाता है। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये डिवाइस बिना इंटरनेट के काम करती है। इसलिए इस डिवाइस को कहीं भी ट्रैक किया जा सकता है और कभी भी ट्रैक किया जा सकता है।
कीमत
Secumore नाम की इस डिवास को आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से सिर्फ 1575 रुपये में खरीद सकते हैं। वैसे तो इस डिवाइस की कीमत 2,429 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के बाद 1575 रुपये में ही खरीदा जा सकता है।
फीचर्स
इस डिवाइस में 2जी जीएसम, आईपी, जीपीआरएस, जीपीएस और टीसीपी नेटवर्क काम करते हैं। ये डिवाइस एक बैटरी पर चलती है, जिसे चार्ज किया जा सकता है। बैटरी 3 दिन तक चल सकती है। ये डिवाइस वाटरप्रूफ, जिसे आईपी65 सर्टिफिकेट भी दिया गया है। इसके साथ ही ये डिवाइस एसएमएस द्वारा भी कंट्रोल की जा सकती है। इस डिवाइस के अंदर एक माइक्रोफोन है, जिसके जरिए आप डिवाइस के आस-पास की बातें सुन सकते हैं। यानी कि अगर आपकी गाड़ी या बाइक चोरी हो जाती है तो उस दौरान होने वाली सभी बातें आप सुन सकते हैं।