इंजन और पावर की बात की जाए तो इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और डीजल वेरिएंट में इंजन के दो ऑप्शन मिलेंगे पहला 1.4 लीटर और दूसरा 1.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इस गाड़ी का 1.4 लीटर वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स में आएगा और अन्य दोनों वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक और मैनुअल का ऑप्शन मिलेगा।
नए बदलावों की बात की जाए तो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नए हेडलैंप्स, नए फॉग लैंप, नई डेटाइम रनिंग लाइट्स, नए पहिये, नया ग्रिल और नया बंपर दिया जाएगा। इसी के साथ इसमें एक नया कलर ऑप्शन (आॅरेंज कलर) भी जोड़ा गया है।
कीमत की बात की जाए तो इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 9.44 लाख रुपये से 15.03 लाख रुपये तक है।
बाजार में लॉन्च होने के बाद हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला निसान टेरेनो, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, रेनॉल्ट डस्टर, रेनॉल्ट कैप्चर और महिंद्रा स्कॉर्पियो से हो सकता है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। बाजार में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जून की शुरुआत में सड़कों पर नजर आने लग जाएगी।