बदलते मौसम में कार की परफ़ॉर्मेन्स बनाए रखने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए उन पर नज़र डालते हैं।
1. इंजन का रखें पूरा ध्यान
कार की परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए इसके इंजन का अच्छी कंडीशन में होना बहुत ज़रूरी है। बदलते मौसम में कई बार कार का बोनट गलती से खुला रह जाने पर कार के इंजन में कचरा या पानी जा सकता है। इससे इंजन में खराबी भी आ सकती है और कार की परफॉर्मेंस में गिरावट आ सकती है। इससे बचने के लिए इंजन का पूरा ध्यान रखना ज़रूरी है और खराबी होने पर तुरंत उस खराबी को दूर करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चेताया, ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग स्टेशन्स हैं साइबर अटैक्स के लिए अतिसंवेदनशील’
2. ब्रेक्स का रखें ध्यानइस बदलते मौसम में कई बार कार के ब्रेक्स में खराबी आ जाती है। इस वजह से कार की परफॉर्मेंस में भी गिरावट आ सकती है। इससे बचने के लिए ब्रेक्स का ध्यान रखना चाहिए और खराबी होने पर तुरंत उस खराबी को दूर करना चाहिए।
3. कार बैट्री को रखें सही कंडीशन में
कार के कई पार्ट्स का सही से काम करना कार की बैट्री पर निर्भर करता है। कार की बैट्री का सही से काम करना उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है। बदलते मौसम में कार की बैट्री की कंडीशन में भी खराबी आ सकती है जिससे कार की परफॉर्मेंस में भी गिरावट आ सकती है। इससे बचने के लिए कार की बैट्री की सही कंडीशन बनाए रखने का ध्यान रखना चाहिए।