script2020 होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाए यूनिट्स | Honda Recalls 3 Scooters Including 2020 Honda Activa 6G | Patrika News
ऑटोमोबाइल

2020 होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाए यूनिट्स

इन स्कूटर्स को कितनी संख्या रीकॉल किया गया है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक़ जिन स्कूटर्स को रीकॉल किया गया है उनका प्रोडक्शन 14 फरवरी से 25 फरवरी 2020 के बीच हुआ है।

Mar 17, 2020 / 11:01 am

Vineet Singh

Honda Bikes Defect

Honda Bikes Defect

नई दिल्ली: अभी हाल ही में लॉन्च किए गए Honda Activa 6G BS6 और Activa 125 BS6 और Deo BS6 स्कूटर में खराबी ( Honda Scooters Defect ) आ गयी है। इस खराबी की वजह से कंपनी ने इन स्कूटर्स को रीकॉल किया है ( Honda Scooters Recall )। इन स्कूटर्स को कितनी संख्या रीकॉल किया गया है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक़ जिन स्कूटर्स को रीकॉल किया गया है उनका प्रोडक्शन 14 फरवरी से 25 फरवरी 2020 के बीच हुआ है।

2020 Renault Duster BS6 मार्केट में लॉन्च, शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये

कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि स्कूटर के पिछले कुशन में समस्या आ रही थी। इस समस्या की वजह से स्कूटर में ऑयल लीकेज और ब्रेकिंग की दिक्कत हो सकती है। कोई भी बड़ी दिक्कत आने से पहले कंपनी स्कूटर्स की इस समस्या को ठीक कर लेना चाहती है जिससे ग्राहकों को कोई दिक्कत ना आए।

अब घर बैठे बेचें अपनी पुरानी से पुरानी कार Maruti Suzuki ने शुरू किया बेहतरीन ऑफर

जल्द ही होंडा टू-व्हीलर्स रीकॉल कैंपेन शुरू करने जा रही है जिसमें स्कूटर्स के पुर्ज़े में खराबी आने की स्थिति में कंपनी की तरफ से उसे फ्री में बदला जाएगा और ग्राहकों से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। ग्राहकों को e-mail और SMS के ज़रिए वाहन की जांच का मैसेज भेजा जाएगा। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर VIN यानी व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर डालकर जानकारी ले सकते हैं कि उनका वाहन प्रभावित है या नहीं। इससे पहले कंपनी ने एक्टिवा 5G के लिए पिछले महीने ही रिकॉल जारी किया था जिसमें स्कूटर के कूलिंग फैन और ऑयल गेज में खराबी आई थी जिसके लिए कंपनी ने प्रभावित वाहनों की जांच और उनकी मरम्मत का काम मुस्तैदी के साथ किया था।

अब से कुछ ही देर में लॉन्च होगी 2020 Hyundai Creta, आपकी आवाज़ से ही खुल जाएगी इसकी सनरूफ

जानकारी के मुताबिक़ कंपनी अब तक 3 लाख BS6 नॉर्म्स वाले वाहनों को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने पूरी तरह से बीएस6 वाहनों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। दरअसल 31 मार्च को BS4 वाहनों की बिक्री की डेड लाइन है। उससे पहले ही कंपनी ने अपने ज्यादातर वाहनों को BS6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर लिया है। 1 अप्रैल 2020 से कंपनी सिर्फ BS6 वाहनों की बिक्री करेगी।

Hindi News / Automobile / 2020 होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाए यूनिट्स

ट्रेंडिंग वीडियो