बिक्री के मामले हमेशा की तरह हीरो मोटोकाॅर्प सबसे आगे रही। ब्रांड ने नवंबर 2024 में 4 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री कर होंडा, बजाज और टीवीएस जैसी तमाम कंपनियों को पछाड़ दिया है। चलिए सेल्स आंकड़ों को देखते हैं।
यह भी पढ़ें– TVS MotoSoul इवेंट में पेश हुई अपडेटेड Ronin, इन तगड़े फीचर्स से होगी लैस हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत बरकरार
हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2024 में 4,39,777 यूनिट्स की सेल के अपनी नंबर 1 पोजीशन को बरक़रार रखा है। हालांकि, ब्रांड ने बीते साल नवंबर 2023 में 4,76,286 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में 7.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अक्टूबर 2024 की बिक्री के हिसाब से देखें तो मासिक तौर पर 33.07% की भारी गिरावट दर्ज की है।
होंडा की सेल में मामूली ग्रोथ
होंडा की बात करें तो नवंबर 2024 में घरेलू बाजार में 4,32,888 गाड़ियों की बिक्री की है। पिछले साल इसी अवधि बेचीं गई 4,20,677 यूनिट्स की तुलना में 2.90 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है। अक्टूबर 2024 से कम्पेयर करें तो मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री में 21.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें– New Honda Amaze खरीदें या Hyundai Aura पर करें विचार, 2 मिनट में समझें कौन है आपके लिए बेहतर कार? टीवीएस को मिली बढ़त
टीवीएस मोटर ने नवंबर 2024 में 3,05,203 गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले साल नवंबर की 2,87,017 यूनिट्स की तुलना में 6.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, अक्टूबर 2024 की तुलना में मंथली सेल में 21.84% की गिरावट दर्ज की गई है।
रॉयल एनफील्ड का कैसा रहा हाल?
रॉयल एनफील्ड के नवंबर 2024 के आंकड़ों को देखें तो 72,236 गाड़ियों पर सिमट गई. जो पिछले साल के मुकाबले 3.86 फीसदी और अक्टूबर 2024 की तुलना में 29.10 प्रतिशत की गिरावट हुई है। यह भी पढ़ें– Mahindra BE 6e खरीदें या Tata Curvv EV को ले जाएं घर, 2 मिनट में समझें कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए है बेहतर? बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट
बजाज ऑटो ने नवंबर 2024 में 2,03,611 गाड़ियों की बिक्री की है। कंपनी की लोकप्रियता पल्सर, प्लेटिना और फ्रीडम सीएनजी जैसे मॉडल्स पर निर्भर रही है। नवंबर 2024 में प्रमुख टू-व्हीलर निर्माताओं की तरफ से 15,32,048 गाड़ियों की बिक्री गई है, जो पिछले साल नवंबर 2023 में बेची गई 15,50,849 गाड़ियों से 1.23 प्रतिशत कम है. मासिक तौर पर देखें तो अक्टूबर 2024 में 20,63,387 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 25.75 प्रतिशत भारी गिरावट देखने को मिली है।