scriptBajaj Dominar 250 या Honda CBR 250R, जानें कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट | Comparison Between Bajaj Dominar 250 and Honda CBR 250R | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Bajaj Dominar 250 या Honda CBR 250R, जानें कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट

इस खबर में हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप जान सकें कि दोनों बाइक में से आपके लिए कौन सी बेहतर रहेंगी।

Mar 13, 2020 / 11:25 am

Vineet Singh

Dominar 250 vs Honda CBR 250R

Dominar 250 vs Honda CBR 250R

नई दिल्ली: Bajaj Auto ने हाल ही में Bajaj Dominar 250 बाइक लॉन्च की ( Bajaj Dominar 250 Launched ) है जो Bajaj Dominar 400 का छोटा वर्जन है। इस बाइक को भारत में पहले से ही पॉपुलर Honda CBR 250R से टक्कर मिलने वाली है। तो आज इस खबर में हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप जान सकें कि दोनों बाइक में से आपके लिए कौन सी बेहतर रहेंगी।

शुरू हुई Hyundai Verna facelift 2020 की बुकिंग, महज 25,000 रुपये देकर आज ही बुक करवाएं

इंजन और पावर : इंजन और पावर की बात करें तो Bajaj Dominar 250 में 248.77cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो, 8500 Rpm पर 26.6 Hp की मैक्सिमम पावर और 6500 Rpm पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अगर हम Honda CBR 250R के इंजन की बात करें तो इसमें 249.60cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 26.14 Hp की मैक्सिमम पावर और 7000 Rpm पर 22.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स में दिया गया है।

फ्यूल टैंक : अगर Dominar 250 के फ्यूल टैंक की बात करें तो ये 13 लीटर कैपेसिटी का है वहीं Honda CBR 250R में भी 13 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग : Dominar 250 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, 37mm USD फॉर्क, 135mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में नाइट्रॉक्स, व्हील स्ट्रॉक 110mm के साथ मल्टी-स्टेप एडजेस्टेबल मोनो शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग की बात करें तो Dominar 250 के फ्रंट में 300 Disc ब्रेक ( एबीएस ) और रियर में 230 Disc ब्रेक ( एबीएस ) है। अगर बात करें CBR 250R की तो सस्पेंशन के मामले में इसके के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में प्रो-लिंक मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग की बात करें तो CBR 250R के फ्रंट में 296 mm डिस्कब्रेक दिया गया है और रियर में 220 mm डिस्कब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन : अगर बात डाइमेंशन की हो तो Dominar 250 की लंबाई 2156 mm, चौड़ाई 836 mm, ऊंचाई 1112 mm, व्हीलबेस 1453 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 157 mm, कर्ब वेट 180 किलो है। अगर CBR 250R की बात करें तो इसकी लंबाई 2030 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1127 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm, व्हीलबेस 1369 mm, सीट की ऊंचाई 784 mm, वेट 167 किलो है।

26 मार्च को लॉन्च होगी Hyundai Verna facelift 2020, आपके स्मार्टफोन से हो जाएगी कनेक्ट

कीमत : कीमत की बात की जाए तो Bajaj Dominar 250 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,60,000 रुपये है। वहीं Honda CBR 250R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,65,409 रुपये है।

Hindi News / Automobile / Bajaj Dominar 250 या Honda CBR 250R, जानें कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो