कीमत
Citroen C3 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.70 लाख रुपये से लेकर 8.05 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Tata Punch की कीमत दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.82 लाख रुपये से लेकर 9.48 लाख रुपये तक जाती है। कीमत के मामले में Punch यहां Citroen C3 से महंगी है, बेस मॉडल में जहां फर्क 12,000 रुपये का है तो टॉप मॉडल में यह फर्क 1.43 लाख रुपये का है।
डिजाइन और डायमेंशन
डिजाइन के मामले में दोनों ही गाड़ियां बोल्ड हैं और साइज़ के मामले में भी थोड़ी बड़ी नज़र आती है खासकर Citroen C3 नॉर्मल हैचबैक कार की तुलना में अधिक उंची और चौड़ी नज़र आती है। डिजाइन के मामले में यहां Citroen C3 थोड़ी ज्यादा फ्रेश और नई नज़र आती है।
Citroen C3
लम्बाई: 3981 mm
चौड़ाई: 1733 mm
उंचाई: 1586 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 180 mm
व्हीलबेस 2540 mm
Tata Punch
लम्बाई: 3827mm
चौड़ाई: 1742mm
उंचाई: 1615mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 187mm
व्हीलबेस 2445 mm
इंजन और पावर
Citroen C3 और Tata Punch SUV दोनों ही गाडियां 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं। टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। जोकि 86PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह गाड़ी 19 kmpl तक की माइलेज देने का भरोसा देती है। वहीं नई Citroen C3 दो इंजन ऑप्शन में है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 81 bhp और 115 Nm जेनरेट करेगा, वहीं दूसरा इंजन 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल वाला है जोकि 109 bhp और 190Nm टॉर्क देगा। ये दोनों इंजन 5 स्पीड और 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ हैं। एक लीटर में यह कार 19.4 km तक की माइलेज देगी।