script17 जनवरी से शुरू हो रहा Bharat Mobility Global Expo; इस साल घूम सकेंगे फ्री, जानें कैसे मिलेगा पास? | Bharat Mobility Global Expo tickets free for All Know How To Get Your Passes | Patrika News
ऑटोमोबाइल

17 जनवरी से शुरू हो रहा Bharat Mobility Global Expo; इस साल घूम सकेंगे फ्री, जानें कैसे मिलेगा पास?

Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 ऑटोमोबाइल के शौकीनों के लिए एक शानदार मौका है। जहां नई गाड़ियां देखने और इंडस्ट्री की नई टेक्नोलॉजी को समझने का अवसर मिलेगा।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 06:04 pm

Rahul Yadav

Bharat Mobility Global Expo 2025
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025, जिसे पहले “ऑटो एक्सपो” के नाम से जाना जाता था, देश का सबसे बड़ा ऑटो शो है। यह इवेंट वाहन कंपनियों के लिए अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करने का एक बड़ा मंच है। इसके अलावा, लाखों लोग यहां आकर नई कारों और बाइकों का दीदार करते हैं। इस साल सबसे खास बात यह है कि आम जनता के लिए इस एक्सपो को निःशुल्क कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। इस खबर में हम आपको ऑटो एक्सपो से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं और बताएंगे की आपको अपना पास कैसे मिलेगा। चलिए स्टार्ट करते हैं।

कहां आयोजित होगा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो?

वेन्यू की बात करें तो इसका आयोजन दिल्ली-एनसीआर में 3 अलग-अलग जगहों पर होगा।

1. भारत मंडपम, प्रगति मैदान, दिल्ली – यहां ऑटो एक्सपो मोटर शो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक और इंडिया साइकल शो जैसे प्रमुख इवेंट्स होंगे। यह मेन स्थान है और यहां सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है
2. यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका, दिल्ली – यहां ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो होगा। इसमें गाड़ियों के कल-पुर्जे और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स को दिखाया जाएगा।

3. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा – यहां भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो आयोजित होगा। यह इवेंट कंस्ट्रक्शन और निर्माण उपकरणों पर केंद्रित होगा।
यह भी पढ़ें– Hyundai Creta EV के ये 10 खास फीचर्स, जो इसे ICE मॉडल से बनाते हैं बेहतर

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

रजिस्ट्रेशन के लिए www.bharat-mobility.com पर जाएं।
अपना नाम और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपके ईमेल पर एक QR कोड आएगा।
वेन्यू पर यह QR कोड दिखाकर एंट्री लें।
आम जनता के लिए एक्सपो 19 से 22 जनवरी तक खुला रहेगा।
17 और 18 जनवरी केवल मीडिया, डीलर्स और स्पेशल गेस्ट्स के लिए है।
यह भी पढ़ें– Toyota ने बढ़ाए फॉर्च्यूनर एसयूवी के दाम, यहां जानें वेरिएंट वाइज नई कीमतें

40 से ज्यादा नई गाड़ियों की लॉन्चिंग

इस साल एक्सपो में 40 से ज्यादा नई कारें और टू-व्हीलर्स लॉन्च की जाएंगी। प्रमुख कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, किआ, एमजी, स्कोडा, मर्सिडीज-बेंज, और ओला, बजाज, रॉयल एनफील्ड आदि अपनी नई गाड़ियां और मोटरसाइकिल पेश करेंगी।
यह भी पढ़ें– Ampere Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्च; जानें कीमत और खासियत, OLA सहित ये कंपनियां निशाने पर

कैसे पहुंचे एक्सपो स्थल?

मेट्रो – दिल्ली मेट्रो से सभी वेन्यू तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
बस और कैब – दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से बस और कैब के जरिए भी इन स्थानों पर पहुंचा जा सकता है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 ऑटोमोबाइल के शौकीनों के लिए एक शानदार मौका है। जहां नई गाड़ियां देखने और इंडस्ट्री की नई टेक्नोलॉजी को समझने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें– 4.69 लाख वाली इस Renault कार पर 50 हजार का डिस्काउंट, 31 जनवरी तक है का मौका

Hindi News / Automobile / 17 जनवरी से शुरू हो रहा Bharat Mobility Global Expo; इस साल घूम सकेंगे फ्री, जानें कैसे मिलेगा पास?

ट्रेंडिंग वीडियो